पत्रकारों व नेताओं ने उठाया दावत-ए-आम का लुफ्त




नवीन चौहान
प्रैस क्लब के सभागार में आम पार्टी का आयोजन किया गया। आम पार्टी का आयोजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली की और से किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रैस क्लब के पत्रकारों के साथ भाजपा व कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आम पार्टी का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि इस तरह के आयोजन आपसी सद्भावना को मजबूत करते हैं। दलगत भावना से ऊपर उठकर किए जाने वाले ऐसे आयोजनों की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी का भाईचारे का संदेश पूरे विश्व को जाता है। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार व मेयर अनिता शर्मा ने आम पार्टी को एकता व भाईचारे का सूत्र बताते हुए कहा कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली धर्मनगरी में सद्भावना का संदेश वर्षो से देते चले आ रहे हैं। धर्म जात पात का भेदभाव बुलाकर राष्ट्र को प्रगति की और अग्रसर करना चाहिए। प्रैस क्लब भी एकता व सौहार्द का संदेश अपने माध्यम से समाज का देता चला आ रहा है। पूर्व नगर पालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी व पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि आपसी प्रेम व भाईचारा ही विकास की मुख्य धारा है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने दावत-ए-आम का आनन्द लिया। डा.संजय पालीवाल ने दावत-ए-आम की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को जरूरी बताया। गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा व महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि सौहार्द भाईचारा ही धर्मनगरी की पहचान है। दावत-ए-आम जैसे आयोजन इसे मजबूती प्रदान करते हैं। प्रत्येक वर्ग को धर्मनगरी के चहंमुखी विकास में अपना योगदान देना चाहिए। गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में प्रत्येक धर्म समुदाय की निर्णायक भूमिका भी हमारी एकता को दर्शाती है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरिद्वार की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल धर्मनगरी से ही देश दुनिया को जाती है। सभी धर्मो का सम्मान प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए। दावत-ए-आम पार्टी के आयोजन को मकसद सभी धर्म समुदायों में आपसी भाईचारा मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि एकता, भाईचारा व सौहार्द ही देश की पहचान है। इसे मजबूत करने में सभी को सहयोग करना चाहिए। प्रैस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा व महामंत्री महेश पारीख ने दावत-ए-आम में शिरकत करने पहुंचे सभी मेहमानों व पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रैस क्लब कई वर्षो से अपनी सामाजिक गतिविधियों से समाज को जागरूक करने का काम करती चली आ रही है। हिंदू मुस्लिम एकता को लेकर भी प्रैस क्लब अपनी निर्णायक भूमिका निभाता चला आ रहा है। आपसी समन्वय व सद्भावना ही बनाए रखना हमारी नैतिक जिम्मेदार बनती है। मेला अधिकारी दीपक रावत, मेला पुलिस अधीक्षक ने भी दावत-ए-आम का लुत्फ उठाते हुए आयोजन की प्रशंसा की। वरिष्ठ पत्रकार पीएस चौहान व एसएस जायसवाल ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को सद्भावना व एकता का पाठ पढ़ाता है। सद्भावना ही हमारी पहचान है। दावत-ए-आम जैसे आयोजन सद्भावना को मजबूत करते हुए समरसता का संदेश फैलाने का काम करते हैं। इस अवसर पर धर्मेन्द्र चौधरी, मेहताब आलम, दीपक नौटियाल, मुदित अग्रवाल, शाहनवाज, श्रवण झा, अमित शर्मा, रजनीकांत शुक्ला, विकास झा, विकास चौहान, रूपेश वालिया, तनवीर अली, अमरीश कुमार, शिवा अग्रवाल, रविन्द्र, संतोष उपाध्याय, राजन सहगल, एआर खान, नौशाद खान, जिला सूचना अधिकारी अर्चना आदि सहित अनेक गणमान्य लोग व पत्रकार मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *