हरिद्वार में बीता निशंक का बचपन और हरिद्वार ही कर्मभूमि




नवीन चौहान
लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कंेद्र की मोदी सरकार और हरिद्वार के भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश को विश्व में सिरमौर बनाने का कार्य किया वही हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने विकास की पटकथा लिखी। निशंक का बचपन हरिद्वार के एक आश्रम में बीता और वह राजनीति के माध्यम से हरिद्वारवासियों की सेवा कर रहे है।
हरिद्वार के एक होटल में सुरेश जोशी ने पत्रकार वार्ता करते हुए देश के इतिहास में पहली बार एक ऐसा चुनाव हो रहा है जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दल है। वही दूसरी और सभी राजनैतिक दल इसीलिए एकजुट हुए कि नरेंद्र मोदी को देश सत्ता से वंचित करने का विफल प्रयास किया जा रहा है। किसी राजनैतिक पार्टी की कोई विचारधारा नही रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मन बनाया है कि नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का नेतृत्व दिया जाए। आजादी के बाद ही ये पहली सरकार है जिसने जो कहा वो कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था, शिक्षा, चिकित्सा और औद्योगिकी के क्षेत्र में भारत प्रगति के पथ सशक्त हुआ है। और दुनिया का सिरमौर बन सकता है ये काम मोदी जी ने कर दिखाया है। किसानों के खाते में पहली बार पैंसा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार के स्थानीय है। उनका बचपन खड़खड़ी के एक आश्रम में बीता। निशंक की कर्मभूमि हरिद्वार है। इसीलिए निशंक हरिद्वार के विकास को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने सांसद रहने के दौरान हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में अनूठे कार्य किए। हरिद्वार के गांवों का विकास करने से लेकर हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण का कार्य निशंक जी ने कराया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार को उत्तराखंड में मिलाने के लिए निशंक ने अभूतपूर्व प्रयास किए। निशंक की मेहनत का नतीजा है कि हरिद्वार उत्तराखंड का अभिन्न अंग बन पाया है। कांग्रेस प्रत्याशी हरिद्वार को अलग रखना चाहते है। लेकिन निशंक ने हरिद्वार को उत्तराखंड में मिलाने में अथक प्रयास किए। निशंक ने हरिद्वार की 14 विधानसभाओं में समग्र विकास करने का कार्य किया। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान और मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश जमदग्नि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *