हरिद्वार के शिक्षण संस्थाओं में इंजीनियर दिवस की धूम




सोनी चौहान
हरिद्वार के विभिन्न् शिक्षण संस्थाओं में इंजीनियर दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इसी क्रम में हरिद्वार के रामानंद इंस्टीटयूट ऑफ फार्मेसी मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में बुधवार को इंजीनियर दिवस और विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र -छात्राओं ने वाद विवाद और भाषण प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के विजेताओं को कॉलेज प्रबंधन की ओर से पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है। शिक्षित व्यक्ति ही अपने देश का विकास कर सकता है।निदेशक वैभव शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया और भविष्य में भी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में हर्ष चौहान व संदीप सिंह प्रथम, सलोनी गोयल व करिश्मा चौहान सयुंक्त रूप से दूसरे पायदान पर रही। जबकि भाषण में नीरज व हर्षिता प्रथम और लोकेन्द्र, रोहित पल व अमृता तिवारी दूसरे स्थान पर रहे। बीटेक की टीम से हर्ष चौहान, अभिषेक शुक्ला, सलोनी गोयल, ऋषि कुमार व पॉलिटेक्निक से संदीप, इशिता, करिश्मा व यशपाल ने प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया। मेघना शर्मा, अनीश ओहरी, कुसुम लता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विभागाध्यक्ष आरए शर्मा व सूरज राजपूत ने विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम में रितिका बंसल, शिल्पा, प्रियंका, कोमल, आसिफ, दिलशाद, अमित सैनी, संदीप बर्मन, अंकित, सौरभ, कविता, अनामिका, अविनाश आदि शिक्षकगण व हर्ष, अभिषेक, सलोनी, ऋषि, करिश्मा, गौरव, जितेंद्र,लोकेन्द्र, रोहित, नितेश, सूरज गुप्ता, यश गौतम, हेमंत, मोहित, जैनब, कोमल, मानसी, शिवम, कुणाल, इंदर, हरिओम,संदीप, इशिता,यशपाल, वैभव, अमृता, निखिल, कपिल आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *