रब ने बनायी दिल्ली के दूल्हे और मेरठ की दुल्हन की जोड़ी




संजीव शर्मा
कहते हैं दूल्हा दुल्हन की जोड़ी रब ही बनाता है। वहीं से रिश्ते तय होते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ नरेश और प्रीति की जोड़ी के साथ। लॉकडाउन के कारण दोनों की शादी तय ही नहीं हो पा रही थी। जैसे जैसे लॉकडाउन आगे बढ़ता उनकी शादी की तय तारीख भी पीछे हट जाती। ऐसे में नरेश और प्रीति ने तय किया कि अब डेट पीछे नहीं हटने देंगे। जिसके बाद दूल्हा नरेश दो बाराती लेकर प्रीति के साथ सात फेरे लेने के लिए पहुंच गया। बिन बैंड बाजे के बारात लेकर पहुंचे दूल्हे का दुल्हन पक्ष ने सादगी से ही स्वागत किया। जिसके बाद दोनों के गांव के ही मंदिर में फेरे कराए गए।
पल्हैडा निवासी वेदप्रकाश चौहान ने अपनी बेटी प्रीति चौहान की शादी दिल्ली रोहिणी निवासी नरेश से तय की थी। नरेश मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली रोहिणी में रह रहा है। दोनों पक्षों ने तय किया कि जब कोरोना की स्थिति सामान्य हो जाएगी तब शादी की तारीख रख ली जाए, लेकिन लड़का और लड़की ने तय किया कि शादी सादगी से की जाए और तारीक अब आगे न बढ़ायाी जाए। दोनों ने अपने परिजनों के सामने अपनी मंशा रखी, जिस पर दोनों ही परिवारों ने अपनी सहमति जता दी। शनिवार को दूल्हा नरेश अपने पिता और भाई के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा। जहां गांव के ही मंदिर में दोनों के फेरे कराकर शादी संपन्न करा दी गई। इस दौरान दूल्हा और दुल्हन ने सादगी से एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली और परिजनों से आशीर्वाद लिया। दुल्हन के पिता वेदप्रकाश चौहान ने बताया कि उनकी बेटी दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है, जबकि दूल्हा नरेश नोएडा की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *