कांवड़ियों को क्वारंटाइन करना मित्र पुलिस की मजबूरी लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाना जरूरी




नवीन चौहान
उत्तराखंड पुलिस का मकसद कांवड़ियों को क्वारंटाइन करना नहीं कोरोना संक्रमण से बचाना जरूरी है। जी हां इसीलिए प्रशासन और पुलिस एक बेहद सुदृढ़ रणनीति के तहत कांवड़ियों को हरिद्वार में प्रवेश देने से रोकने की तैयारी में जुटा है। हरिद्वार के बार्डर की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। चप्पे—चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हरकी पैड़ी को छावनी में तब्दील करने की योजना बनाई है। पुलिस बल अलर्ट है। पुलिस की कई टीमे गैर प्रदेशों में भेज दी गई है। आखिरकार कोरोना से जिंदगी बचाने की मुहिम में उत्तराखंड पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने पंजाब और हरियाणा के 17 लोगों को पकड़कर क्वारंटाइन करा दिया है।
पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण विकराल रूप दिखा चुका है। भारत में कोरोना संक्रमण ने तबाही मचाई है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात के अलावा देश के कई राज्य पूरी तरह से कोरोना के संक्रमण की चपेट में है। उत्तराखंड की बात करें तो प्रवासी नागरिकों के आगमन के बाद यहां के हालात भी अच्छे नही है। करीब तीन हजार से अधिक संक्रमित मरीज कोरोना की जद में आ चुके है। ऐसी विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस वर्ष की कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है। कांवड़ यात्रा को प्रतिबंधित करने के साथ ही कांवड़ियों की रोकथाम के लिए प्रशासन और पुलिस को निर्देश जारी किए है। सरकार के निर्देशों का पालन कराने के लिए हरिद्वार जनपद में जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के कई जनपदों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा स्थगित होने और कांवड़ियों को अपने ही जनपदों में रोकने के लिए समीक्षा बैठक कर रणनीति बनाई। हरिद्वार की बात करें तो एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। किसी भी सूरत में कांवड़ियों को हरिद्वार में प्रवेश नही होने दिया जायेगा। ऐसे में अगर कोई कांवड़िया प्रवेश कर गया तो उनको क्वारंटाइन करने के साथ मुकदमा दर्ज तक किया जायेगा। फिलहाल पुलिस बेहद चौकन्नी है। कांवड़ियों से भी न्यूज127 की अपील है कि भगवान भोलेनाथ की आराधना घर पर ही करिए। कानून का उल्लघंन ना करें। हरिद्वार आने की कोशिश ना करें। यहां पर पुलिस आपको पकड़कर क्वारंटाइन कर देंगी और मुकदमा दर्ज कर देंगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *