निजी विद्यालयों को गृह परीक्षाएं कराने की अनुमति, डीएवी स्कूल ने घोषित की परीक्षा तिथि




गगन नामदेव
मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने निजी विद्यालयों को शैक्षिण सत्र 2019—20 की 9वीं और 11वीं की गृह परीक्षाओं को संपन्न कराने की अनुमति दिए जाने के बाद हरिद्वार के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक​ स्कूल ने परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। हालांकि कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं पूर्णरूप से बंद रहेगी। जबकि पूर्व के मूल्यांकन के आधार पर उनको उत्तीर्ण किया जायेगा।
कोरोना आपदा के चलते सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद किया गया है। इसी के चलते कक्षा 9वीं और 11वीं की गृह परीक्षाएं शेष रह गई थी। जिसके बाद लॉक डाउन लागू हो गया। शिक्षण कार्य ठप पड़ गये। हरिद्वार के ग्रीन जोन में आने के बाद मुख्य शिक्षाधिकारी आनंद भारद्वाज ने जनपद के सभी निजी विद्यालय प्रबंधकों को पत्र भेजकर गृह परीक्षाओं को संपन्न कराने की अनुमति दी है। हालांकि परीक्षा के दौरान परीक्षा डयूटी में तैनात रहने वाले शिक्षकों को ही स्कूल आने की छूट होगी। मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज के गृह परीक्षाओं को संपन्न कराने की हरी झंडी मिलने के बाद डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ने 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों की  कंर्पाटमेंट परीक्षा गृह परीक्षाओं की तिथि घोषित करने का पत्र मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय को भेज दिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *