श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के प्राचार्यो को मिला ’’प्रिंसिपल आफ द इयर. 2020’’ अवार्ड




श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के प्राचार्यो को मिला ’’प्रिंसिपल आफ द इयर. 2020’’ अवार्ड
नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के दो प्राचार्यो और एक​ शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिव्य हिमगिरी, यूकोस्ट एवं वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों के सम्मान हेतु जूम एप्लीकेशन के माध्यम से एक भव्य सम्मान समारोह व राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर के प्राचार्य डॉ सुधा भारद्वाज एंव गोपेश्वर परिसर के प्राचार्य डॉ आरके गुप्ता को ’’प्रिंसिपल आफ द इयर. 2020’’ अवार्ड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दिया गया। इसके अलावा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में कार्यरत परीक्षा नियंत्रक डॉ रमेश सिंह चौहान को भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु ’’टीचर ऑफ द ईयर. 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसके लिये समस्त विश्वविद्यालय परिसर द्वारा शुभकामनाएं दी गयी।
डॉ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी, कुलपति एंव श्री दिनेश चन्द्रा, कुलसचिव ने विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्यो एंव विश्वविद्यालय में कार्यरत परीक्षा नियंत्रक को शिक्षक दिवस के अवसर पर दिये गये सम्मान हेतु बधाईयां दी गयी तथा उनसे अपेक्षा की गयी कि वे अपने कार्यानुभवों से विश्वविद्यालय को और भी लाभान्वित करेंगे।
इस सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड राज्य के लगभग 300 शिक्षाविद्धों ने प्रतिभाग किया और इसमें मुख्य रूप से कुंवर राज अस्थाना, डॉ अश्विनी कम्बोज, डॉ अविनाश कुमार, डॉ राजेन्द्र डोभाल, डॉ पीपी ध्यानी, डॉ नरेन्द्र चौधरी, डॉ डीपी उनियाल, डॉ प्रेम कश्यप, डॉ सुनील अग्रवाल और जस्टीस केडी शाही आदि उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *