डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टॉफ की सेफ्टी के लिए पहुंची 36242 पीपीई किट




नवीन चौहान
देहरादून। कोविड-19 के नियंत्रण हेतु सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि संक्रमण से नियन्त्रण हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हो गये है। जिसके अंतर्गत चिकित्सकों एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के लिये 36242 पी0पी0ई0 किट एन 48397 एन0 25 मास्क उपल्बध करा दिये गये हैं। इसके अतरिक्त 10 लाख ट्रिपल लेयर मॉस्क की आपूर्ती की जा चुकी है।

यह भी पढ़िए— उत्तराखंड में दो नए कोरोना पॉजिटिव, अब प्रदेश में संख्या पहुंची 42
अपर सचिव युगल किशोर पंत ने जानकारी दी की अजीम प्रेम जी फाउडेशन द्वारा भी कोविड 19 के नियंत्रण हेतु राज्य को 3000 पी०पी०ई० किट, 5000 एन05 मास्क तथा 50000 ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध कराये गए हैं। इस भिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की पहल पर मानसिक चिकित्सा उपचार के लिये संचालित 247 हेल्प लाईन न पर राज्य के विभिन्न जनपदों से 750 लोगों द्वारा कॉल की गई। जिनके सापेक्ष 412 लोगों को कोविड 19 अथवा लाक डाउन के कारण हो रही मानसिक परेशानियों का उपचार तथा समाधान बताया गया।

यह भी पढ़िए— हरिद्वार के व्यापारी आन लाइन शॉपिंग के खिलाफ, सोशल मीडिया पर निकाल रहे भड़ास

फोटो— प्रतीकात्मक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *