थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा और एसपीओ रोहित चौहान को किया गया कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित




नवीन चौहान
वर्तमान समय में कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव एवं नियंत्रण प्रबंधन के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों एवं जनता के व्यक्तियों द्वारा कड़ी मेहनत एवं अत्यंत उत्साह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर आज दिनांक 18 मई 2020 का पुलिस CORONA WARRIOR चुना गया है।
लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस के नियंत्रण बचाव व प्रबंधन में थानाध्यक्ष सिडकुल प्रशांत बहुगुणा द्वारा सिडकुल क्षेत्र में लॉक डाउन अवधि के दौरान सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत निवासरत हजारों की संख्या में बाहरी प्रदेशों के निवासरत श्रमिकों एवं मजदूरों की समस्याएं जैसे खाना पानी रहने आदि की व्यवस्था सिडकुल औद्योगिक संस्थानों के प्रबंधकों से समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थाएं की गई तथा उन्हें सिडकुल क्षेत्र में ही रोके रखा गया। थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन लगभग 7-8 हजार लंच पैकेट गरीबों एवं असहाय लोगों को वितरित किए जा रहे हैं थाना क्षेत्र में सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।


एसपीओ रोहित चौहान द्वारा बहादराबाद क्षेत्र में चल रहे लाग डाउन के दृष्टिगत गरीब एवं असहाय लोगों को निरंतर भोजन, मास्क, सैनिटाइजर आदि स्वयं व्यवस्था बनाकर वितरण किया जा रहा है तथा जनता को लॉक डाउन के संबंध में पूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें घर में रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने हेतु अपील की जा रही है तथा पुलिस टीम के साथ निरंतर हर समय मौजूद रहते हुए पूर्ण रूप से सहायता प्रदान की जा रही है। जिसके फलस्वरूप एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा थानाध्यक्ष सिडकुल प्रशांत बहुगुणा एवं विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) थाना बहादराबाद श्री रोहित चौहान को CORONA WARRIOR से सम्मानित किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *