वरिष्ठ विपणन अधिकारी ने छुट्टी बढ़ाई,पुलिस ने विवेचना में तेजी दिखाई




(नारायण सिंह रावत)
नानकमत्ता के मटिहा गोदाम में पकड़े गए सरकारी अनाज के मामले में नामजद एसएमआई ने अपनी छुट्टी बढ़वा ली है। वही दूसरी ओर इस प्रकरण में पुलिस राइस मिलर के नामजद होने के बाद दूसरे लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है।
25 जुलाई को एसडीएम, तहसीलदार सतीश चंद और पूर्ति निरीक्षक लीना धामी ने नानकमत्ता के ग्राम मटिहा में छापा मारा था। गांव में पंकज कुमार और बिट्टू के गोदाम से 920 कट्टे चावल और गेहूं बरामद किया गया था। जिला पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने वरिष्ठ विपणन अधिकारी रंजना राजपूत ,पंकज कुमार व बिट्टू के खिलाफ़ आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद नानकमत्ता पुलिस ने जांच में राइस मिलर कपिल सिंघल को भी नामजद कर दिया। पुलिस ने राइस मिलर के साथ अन्य लोगों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। मुकदमे के बाद वरिष्ठ विपणन अधिकारी रंजना राजपूत मेडिकल लिव पर चली गईं हैं। इससे पहले वरिष्ठ विपणन अधिकारी रंजना राजपूत 8 से 30 जुलाई तक छुट्टी पर रहीं। डिप्टी आरएमओ वेदप्रकाश धुलिया ने बताया कि एसएमआई 30 जुलाई तक छुट्टी पर चल रही थी अभी और छुट्टी के उन्होंने मेडिकल लिव के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। इधर नानकमत्ता थानाध्यक्ष एवम विवेचक कमलेश भट्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। राइस मिलर के साथ ही दूसरे लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *