पुलिस ने दबोचे तीन साइकिल चोर, 9 साइकिलें बरामद




सोनी चौहान
हल्द्वानी पुलिस ने गुरूवार को तीन साइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चोरी की 9 साइकिलें बरामद की है। आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। हल्द्वानी पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी अभियान के अन्तर्गत 5 मार्च 2020 को पुलिस टीम ने मुक्त विश्वविद्यालय तिराहे के पास दौराने चेकिंग तीन व्यक्तियों को अलग-अलग साईकिल पर बैठकर आते देखा। पुलिस टीम ने उन्हें रोककर घेर घोटकर कर लिया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ और चेकिंग करने पर आरोपियों के कब्जे से मुकदमा से सम्बन्धित साईकिले बरामद की गई। अभियुक्तगणो से सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणो ने विभिन्न स्थानो से चोरी की गयी अलग-अलग कुल 06 साईकिले बरामद करायी गयी है। जिनके मालिको के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त:-

रोहित नेगी पुत्र त्रिलोक सिंह नेगी निवासी धौलाखेडा पोस्ट अर्जुनपुर हल्द्वानी, रमेश आर्या पुत्र कृष्ण मौर्य निवासी फत्ताबंगर पोस्टआफिस अर्जुनपुर हल्द्वानी, शौर्य प्रकाश मौर्य पुत्र रामपाल मौर्य निवासी ग्राम जिन्दपुरा वार्ड नम्बर 1 रिच्छा थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी बटाईदार उर्वादत्त पुत्र दत्त राम निवासी हरिपुर तुलाराम हल्द्वानी

बरामदगी:– हरक्यूलिस टाप गियर साईकिल वं रग नारंगी काला, एटलस अल्टी मेट साईकिल गियर वाली वंरग हरा काला व चेसिस न0 FS50370135, साईकिल रंग लाल व काला SACHIN MAXX
संदिग्ध चोरी गयी साईकले
ATLES WARRIOR 1951 वंरग पीली नीली, VX2GANG वंरग काला हरा, ETREET RACER HERO कम्पनी वंरग लाल काला, EDDO EXCE PTIONAL ULTIMA वंररग लाल काला, GANG वंरग काला लाल, ब्लास्ट गैंग बिना गियर साईकिल शाकर

पुलिस टीम-

उपनिरीक्षक मुनब्बर हुसैन चौकी प्रभारी मण्डी, उपनिरीक्षक त्रिभुवन जोशी, उप​निरीक्षक दिलबर सिंह भण्डारी, रवि शर्मा, अर्जुन सिंह।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *