हरिद्वार में पंडित नारायण दत्त तिवारी को नमन किया




सोनी चौहान
पंडित नारायण दत्त तिवारी की स्मृति में यूथ सेंटर के प्रांगण में आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया । तत्पश्चात स्व नारायण तिवारी के चित्र पर माल्यर्पण कर पुष्पांजलि देते हुए उनके संस्मरणों की विस्तृत चर्चा करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कि स्व.नारायणदत्त तिवारी के मुख्यमंत्री रहते उन्हें हरिद्वार नगर पालिका में सेवा का अवसर मिला कर और स्व तिवारी की दूरगामी सोच के कारण ही आज हजारों युवाओं को रोजगार सिडकुल के माध्यम से मिला जो कि स्व.नारायणदत्त तिवारी की देन है। पूर्व राज्यमंत्री डा संजय पालीवाल ने कहा कि स्व तिवारी ने तीर्थ नगरी को उद्योग नगरी बना दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने स्व.नारायणदत्त तिवारी के के साथ रहते अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया। संस्था के महासचिव एवं स्व.नारायणदत्त तिवारी तिवारी के ओएसडीओं रहे संजय जोशी ने केंद्र की आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी नारायणदत तिवारी का सपना था वो अब पूरा किया जाएगा। ताकि युवाओं को अधिक से अधिक जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि स्व तिवारी के सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी । वहीं केंद्र में संचालित शिक्षण संस्थान के बच्चो ने नुकड़क नाटक के माध्यम से भिक्षा नहीं शिक्षा दो, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,प्लास्टिक का उपयोग बंद करने जैसे राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम के संदेश आम जन को देने का प्रयास किया। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को बहुत सराहा । स्व नारायण तिवारी का भगवान की भक्ति व भजन प्रिय होने के साथ साथ देश भक्ति की बाते करने और जेल में क्रांतिकारियों के साथ जो गीत गुनगुनाते थे उसे भी याद दिलाया गया। मेट्रो अस्पताल के सहयोग से चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 102लोगो ने उसका लाभ उठाया। और खून की जांच व ई सी जी कर दवाइयां भी चिकित्सको ने लिखी। पूरे दिन स्व.नारायणदत्त तिवारी की याद में चले कार्यक्रम का अंत भजन संध्या के साथ हुआ भजन गायक संजय शर्मा ने भजन गा कर माहौल को भक्तिमय बना दिया कार्यक्रम का संचालन सचिव सुखवीर सिंह ने किया। इस मौके पर अरविंद शर्मा, श्रीमती अंजू द्विवेदी ,अनिल भास्कर,पदम प्रकाश शर्मा ,डा हिमांशु द्विवेदी ,अरुण शर्मा सुभाष घई, सचिव आदित्य पंडित,समीर,मिंटू पंजवानी ओपी चौहान इंद्रमोहन शिवदत्त शर्मा,अनिल शर्मा,आदि मौजूद



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *