हत्याकांड के खुलासा न होने से आक्रोश, निकाला कैंडल मार्च




नवीन चौहान
हरिद्वार। शिवालिकनगर के जे क्लस्टर में हुए बुजुर्ग दंपत्ति के दोहरे हत्याकांड पर रोष प्रकट करने, मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए महाराजा अग्रसेन समाज शिवालिक नगर द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में सीनियर सिटीजन फोरम एवं श्री शिव मंदिर समिति के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए। श्री शिव मंदिर शिवालिक नगर से प्रारंभ हुए कैंडल मार्च का समापन शिवालिकनगर चौक पर हुआ। इस दौरान सभी ने हत्याकांड में मारे गए बुजुर्ग दंपत्ति को श्रद्धांजलि प्रदान कर पुलिस प्रशासन से घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की। इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक संजीव गुप्ता ने कहा कि दोहरे हत्याकाण्ड की घटना से पूरा क्षेत्र भयभीत है। उन्होंने मांग की कि क्षेत्र में पुलिस चैकी की स्थापना करने के साथ पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। अध्यक्ष रविकांत गुप्ता ने कहा कि नृशंस तरीके से अंजाम दिए गए दोहरे हत्याकांड के बाद से ही क्षेत्र में अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिक बेहद डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को घटना का शीघ्र खुलासा कर दोषियों को कड़ा दिलाना चाहिए। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो। महामंत्री आलोक गर्ग ने कहा कि इलाके में पुलिस चैकी की स्थापना करने के साथ पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। नगर पालिका प्रशासन को भी सहयोग करते हुए पूरे शिवालिकनगर की सभी गलियों में पथ प्रकाश की व्यवस्था करनी चाहिए। कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि देने वालों में एनके गुप्ता, दीपक गुप्ता, विकास गर्ग, जय किशोर सिंघल, एससी अग्रवाल, संजीव गोयल, अरविंद गुप्ता, विजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, डा.आलोक अग्रवाल, रवि गोयल, रोहित गर्ग, सतीश अग्रवाल, राकेश गोयल, नवीन अग्रवाल, लोकेश गुप्ता, सुलभ जैन, कपिल कांत गर्ग, मनीष गुप्ता, अविनाश गोयल, पवन गोयल, कमल अग्रवाल, वीरेंद्र अवस्थी, मोहित, केके अग्रवाल, रूपक गुप्ता, आनंद चौहान, पंकज, मुकेश, टीसी भावनानी, डीके गुप्ता, इन्द्र लाल दुग्गल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *