आप्रेशन मुक्ति को सफल बनाने में हरिद्वार पुलिस ने झोंकी पूरी ताकत




नवीन चौहान
उत्तराखंड पुलिस के जवान आप्रेशन मुक्ति को सफल बनाने के लिए पूरे मनोभाव से जुटे हैं। पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी के आदेशों पर चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति के द्वितीय चरण में हरिद्वार पुलिस लोगों को जागरूक कर रही हैं। अलग—अलग स्थानों पर वाहनों में स्टीगर चिपकाने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस की कई टीमे जनता को शिक्षा के प्रति सजग करती दिखाई पड़ रही है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशानुसार अभियान को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्यायक्षेत्राधिकारी नगर अभय प्रताप सिंह के द्वारा अभियान में लगी चारों टीम के सदस्यों के साथ अभियान में अब तक संपन्न हुए कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में इस अभियान को और अधिक सफल बनाने हेतु तथा प्रचार— प्रसार के लिए स्थानीय नागरिकों, व्यापार मंडल व सिविल सोसाइटी के सदस्यों को और उत्साह से कार्य करने की चर्चा की गई। इसके अलावा आवाजाही करने वाले छोटे बड़े वाहन बस, ट्रेन ,ऑटो कार व मोटरसाइकिल इत्यादि पर अभियान से संबंधित स्टीकर व पोस्टर आदि चिपकाए गए। शहर के व्यस्ततम एरिया में अन्य नागरिकों को भी नुक्कड़ नाटक व प्रचार प्रसार के अन्य माध्यमों के जरिए ऑपरेशन मुक्ति के तहत “भिक्षा नहीं शिक्षा दो” की मुहिम का प्रचार प्रसार किया गया। इस अभियान के दौरान निरीक्षक मनोज मेनवाल, निरीक्षक पीसी मठपाल,उपनिरीक्षक विनोद कुमार , उप निरीक्षक भवानी शंकर पंत,उपनिरीक्षक नंदकिशोर ग्वाड़ी सहित सभी टीम मेंबर मौजूद रहे। अभियान में विशेष उपस्थिति के तौर पर मरनाली ग्रुप से नितिन शर्मा, आशीष गौड व शादाब अली उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त ऑटो यूनियन ज्वालापुर के अध्यक्ष मनमोहन द्रविड, वाटर यूनियन अध्यक्ष हरिद्वार भी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *