हरिद्वार की बेटियों के नाम एक दिन, किशोरियों ने खूब सराहा




नवीन चौहान
किशोरावस्था की बालिकाओं की समस्याओं के दृष्टिगत हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से एक दिन बेटियों के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी विनीत तोमर ने की। जबकि कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग की ओर से किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिका छात्राओं का जिला प्रशासन के साथ मुलाकात और विचारों का आदान प्रदान करना रहा। कार्यक्रम में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रो से आयी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के माध्यम से किशोरावस्था की बालिकाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। जिसमें बालिकाओं की समस्या, सुझाव और प्रश्न इस मंच पर रखने का अवसर प्रदान किया गया। कई बालिकाओं ने कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी से प्रश्न कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकल चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया।


रोशनाबाद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को समाज में सम्मान और साहस के साथ जीने का अधिकार होने की जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बालिकाओं को उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। महिला हेल्पलाइन थाना ज्वालापुर से उपनिरीक्षक मीना आर्य ने बालिकाओं को घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, व किसी भी प्रकार से होने वाले शोषण के प्रति आवाज उठाने को कहा। उन्होंने बताया कि पुलिस से किसी भी प्रकार की मदद ली जा सकती है। प्रश्न करने, समस्या उठाने वाली बालिकाओं को पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक थाना कनखल बिजेंद्र डोबाल, जिला सूचना अधिकारी अर्चना उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *