13 पहुुंची मेरठ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या




संजीव शर्मा
मेरठ। कोरोना पॉजिटिव की संख्या रविवार को बढ़कर 13 पहुंच गई। तेजी से बढ़ रही संख्या को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। रविवार को स्वास्थ्य विभाग को 11 ब्लड सैंपल की रिपोर्ट लैब से प्राप्त हुई उनमें से आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ये सभी लोग आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। अब इन्कें कंफर्म कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।
सीएमओ डा राजकुमार ने मीडिया को बताया कि रविवार को मिली रिपोर्ट के बाद मेरठ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 13 हो गई है। कल तक यह संख्या 5 थी। आज जो रिपोर्ट मिली है वह भी उसी के रिश्तेदार हैं जिसमें सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव मिला था। ये सभी शनिवार से ही अस्पताल में भर्ती है। कल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 46 संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती कराया था, ये वो लोग हैं जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे। कल शाम तक अन्य सभी भर्ती लोगों की रिपोर्ट भी स्वास्थ्य विभाग को मिल जाएगी। सीएमओ ने बताया इनके मकानों को नगर निगम की टीम द्वारा सैनिटाइज किया जा चुका है। उन दो मस्जिदों को भी सैनिटाइज किया गया है जहां सबसे पहले मिले कोरोना पॉजिटिव ने नमाज अता की थी। सीएमओ के मुताबिक सोमवार को टीम उन इलाकों में जांच पड़ताल करेगी जिस इलाके में ये लोग रहते हैं। इनकी चेन को जल्द से जल्द तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सीएमओ डा राजकुमार ने मेरठ की जनता से अपील की है कि वह घर में ही रहें। उन्होंने ऐसे लोगों से स्वयं ही आगे आकर जांच कराने की अपील की है जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *