निशंक के समर्थकों ने मनीष वर्मा के खिलाफ दी तहरीर




नवीन चौहान,
भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक के मुख्य चुनाव अभिकर्ता विमल कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी मनीष वर्मा पर कई संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मैनवाल ने शिकायत पत्र के आरोपों की जांच उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मनीष वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक पर झूठा शपथ पत्र देने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की थी। निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत को खारिज कर दिया तो मनीष वर्मा ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने भी मनीष वर्मा की याचिका को खारिज कर दिया। इस याचिका के खारिज होने के बाद मामले ने तूल तब पकड़ा जब मनीष वर्मा ने निशंक से अपनी जान का खतरा बताते हुए वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग कर दी। प्रकरण मीडिया की सुर्खिया बना तो भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक के मुख्य चुनाव अभिकर्ता विमल कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी को मनीष वर्मा के खिलाफ पत्र सौंपा। इसी के साथ विमल कुमार, निशंक के मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश जमदग्नि व समर्थकों ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल को तहरीर की प्रति देकर प्रकरण की मौखिक जानकारी दी। तहरीर में बताया गया है कि मनीष वर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहा है। मनीष एक आपराधिक व्यक्ति है, जिसके ऊपर कई संगीन मुकदमे दर्ज है। सभी वाद न्यायालय में विचाराधीन है। इन सभी मुकदमों का उल्लेख मनीष ने नामांकन में भी किया है। आरोप है कि मनीष झूठी व अर्नगल बाते मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित कर भाजपा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की छवि को धूमिल व मानहानि कर रहा है। पुलिस को दी तहरीर में बताया गया कि मनीष ने वाई प्लस सुरक्षा की मांग करने के लिए शासकीय लैटर हेड का प्रयोग किया है। जो कि गैर कानूनी है। उन्होंने मांग की है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाए। तहरीर देने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, विक्रम भुल्लर व कई भाजपा नेता मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *