रस्सी के सहारे गंगा में उतरकर निकाला कई क्विंटल कचरा




रस्सी के सहारे गंगा में उतरकर निकाला कई क्विंटल कचरा

हरिद्वार। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल के नेतृत्व में गंगा भक्तों ने शिवघाट पर स्व्चछता अभियान चलाया। इस दौरान गंगा में फैली गंदगी को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। अभियान से जुड़े गंगा भक्तों ने गंगा के बीचोंबीच बह रहे कचरे को रस्से के माध्यम से जूझते हुए निकाला।

शिखर पालीवाल ने बताया कि युवा भगीरथों के अथक प्रयास से ही गंगा घाटों को निर्मल स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।टीम के सदस्यों ने गंगा घाटों व गंगा तटों पर बह रहे भारी मात्रा में कूडे कचरे को एकत्र कर बोरों में भरकर एकत्र किया।

विपिन सैनी ने कहा कि शिखर पालीवाल के नेतृत्व में सैकड़ों युवा तीन वषों से गंगा सफाई अभियान को निरंतर चला रहे हैं। आगे भी यह अभियान वृहद स्तर पर जारी रहेगा। गंगा के तटों पर फंसे कूड़े को निकालने में टीम भगीरथ के सदस्यों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

गंगा सफाई अभियान में भाग लेने वालों में तन्मय, षिवम, जितेंद्र सागर, सुदीप, सागर पुरोहित, देव, गोकुल, आर्यन, यषु आदि शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *