जनता ने कांग्रेस को दिया करारा जवाब, चौकीदार चोर नही वफादार




नवीन चौहान
लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है। जनता जिसको चाहे उसको सत्ता का सिंहासन सौंप दे। ऐसा ही साल 2019 का लोकसभा चुनाव रहा। जिसमें सत्ता पर काबिज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को चौकीदार बताकर देश सुरक्षित हाथों में होने का नारा दिया तो विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री मोदी को ही चोर बताना शुरू कर दिया। कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में चौकीदार चोर है खूब प्रचार किया। लेकिन देश की जनता ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया। जनता ने अपना अमूल्य वोट चौकीदार नरेंद्र मोदी और उनके प्रत्याशियों को देकर अपना सबसे वफादार बताया। इसी के साथ जनता ने देश को सुरक्षित हाथों में होने की बात पर भी मोहर लगा दी।
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी लहर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ था। प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। कुर्सी पर काबिज होने से पहले खुद को प्रधान सेवक बताकर नरेंद्र मोदी ने अपने इरादे जाहिर किए। लोकसभा में प्रवेश द्वार पर नतमस्तक होकर लोकतंत्र की गरिमा का सम्मान किया। जिसके बाद उन्होंने देश के विकास कार्यो को करना शुरू किया। इन पांच सालों के भीतर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में विकास की अनूठी पटकथा लिखी। गरीबों को घर देने से शुरू हुआ सफर, मुफ्त गैस कनेक्शन और तमाम सुविधाओं पर अनवरत चलता रहा। गरीबों के लिए मुद्रा योजना से लेकर पीएमकेवाईसी और तमाम अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। भारत की गरीब जनता को मुफ्ट अटल स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया। भ्रष्टाचारियों को तकलीफों का सामना करना पड़ा। अवैध धंधों पर अंकुश लगा। कालेधन पर करारी चोट की। नोटबंदी और जीएसटी जैसे कठिन फैसले लिए। पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक पर साहस का परिचय दिया। सबसे बड़ी बात कि पांच साल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मं​त्रीमंडल पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा। देश की जनता ने मोदी को सिर आंखों पर बैठाया। जनता के विश्वास को पूरा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ी। खुद को चौकीदार बताते हुए देश की सुरक्षा का संकल्प करने का वायदा किया। लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने चौकीदार को ही चोर बताना शुरू कर दिया। साल 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने चौकीदार नरेंद्र मोदी को चोर बताते हुए अपनी पार्टी का नारा बना दिया। पीएम नरेंद्र मोदी को चोर बोला गया तो भाजपा की ओर से मैं भी चौकीदार का नारा दिया गया। देश में तमाम भाजपाईयों ने अपने नाम के साथ चौकीदार लगाना शुरू कर दिया। वही कांग्रेसी चौकीदार चोर के नारे को लेकर मैदान में जनता को बरगलाने का कार्य करती रही। लेकिन जनता के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रेस में बहुत आगे निकल गए। कुशल चुनावी प्रबंधन, मीडिया मैनेंजमेंट, जनता को अपनी उपलब्धियां पहुंचाने से लेकर बूथ लेबल तक मजबूत पकड़ बनाये रखने की भाजपा की रणनीति सफल साबित हुई।आखिरकार 23 मई को ताजा रूझानों के अनुसार और एक्जिट पोल का गणित सही साबित होता दिखाई पड़ा। देश में एक बार फिर मोदी लहर दिखाई दी। केंद्र की सत्ता भाजपा के पास जाती हुई दिखाई दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *