सांसद निशंक ने पांच साल में किए 25 हजार करोड़ के काम, हजारों की बचाई जिंदगी




नवीन चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने पांच सालों के भीतर इतने काम किए है तो पूर्व के सांसद 50 सालों में नही कर पाए है। उन्होंने हरिद्वार जनपद का सर्वागीण विकास करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जनपद में सांसद निधि से सबसे अधिक काम इन पांच सालों के दौरान कराकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि पांच सालों में करीब 25 हजार करोड़ के काम कराये है और कुछ कार्य चल रहे है। जबकि करीब 25 करोड़ रूपया प्रधानमंत्री विवेकाधीन कोष से हरिद्वार के लोगों की जिंदगी बचाने के लिए दिया गया है। ये अपने आप में एक बड़ी बात है।
बुधवार को प्रेस क्लब पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पत्रकारों के सामने प्रस्तुत किया। सांसद निशंक ने कहा कि पांच सालों के भीतर उन्होंने कई बड़े काम किए। गांवों का विकास करने से लेकर गरीब जनता को फायदा पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि कई बार हम काम तो करते पर लोगों को लगता है बड़े-बड़े काम तो हो रहे है लेकिन मैं तो गरीब हूं मुझे क्या मिला। इस पर निशंक ने कहा कि आज हरिद्वार लोकसभा का कोई गरीब ये नही कह सकता है कि मुझे क्या मिला। हमने फ्री गैस कनेक्शन, फ्री विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, शौचालय, आवास सहित तमाम योजनाओं से जनता का भला करने का कार्य किया। इन सभी कार्यो की एक सूची बनाई जाए तो पांच लाख लोगों को सीधा-सीधा लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कहा जाए तो पचास सालों में व्यक्तिगत लोगों को उतना लाभ नही मिला। उतना लाभ मैंने पांच सालों में दिया है। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ रूपये तो प्रधानमंत्री विवेकाधीन कोष से लोगों की जान बचाने के लिए दे चुका हूॅ। निशंक ने कहा कि 50 सालों में कभी पांच करोड़ रूपया भी कभी नही आया होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को केवल आलोचना करने में आनंद आता है। लेकिन कुछ लोग सकारात्मक भी होते है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से मेरा गहरा नाता है। पत्रकारिता से जीवन की शुरूआत करने के बाद राजनैतिक तौर पर जनता की सेवा कर रहा हूॅ। उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार और मां गंगा से गहरा लगाव रखते है। इसीलिए हरिद्वार को उत्तराखंड में शामिल करने से लेकर तमाम स्थानों पर हरिद्वार का पक्षधर रहा हूॅ। उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार के स्थानीय है उनका बचपन हरिद्वार में बीता। आज हरिद्वार की सेवा करने का मौका है, जिस कार्य को बखूवी अंजाम देने का प्रयास कर रहा हूॅ। इस दौरान जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, कामिनी सड़ाना, आशुतोष शर्मा, आशीष झा व तमाम भाजपाई मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *