हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से एक दर्जन से अधिक की मौत, एक दर्जन गंभीर




नवीन चौहान, हरिद्वार। जहरीली शराब पीने से जनपद हरिद्वार के भगवानपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बेहोशी की हालत में हैं। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से प्रशासन में हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रशासन के आलाअधिकारी मौके पर पहंुचकर जानकारी जुटा रहे हैं। घटना शुक्रवार सुबह की है।
यूपी की सीमा से सटे उत्तराखण्ड के भगवानपुर के कुछ गांवों में उस समय हडकंप मच गया जब करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त सभी लोगों ने रात्रि में कच्ची शराब का सेवन किया था। उक्त शराब जहरीली बताए जाने की चर्चा है। जिसमें भगवानपुर के बिन्दुखडक, भलस्वागाज और यूपी के डाकोवाली गांव शामिल हैं। इन सभी की मौत से प्रशासन में हडकंप मच गया। आईजी गढ़वाल अजय रौतेला, जिलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी, जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों का अमला मौके पर पहुंच चुका है। मरने वालों में बालूपुर निवासी मांगेराम, ज्ञान सिंह, सौराज और जोकर जबकि भलस्वागाज में चन्द्रपाल के नामों की जानकारी मिल पाई है। शेष की जानकारी जुटाई जा रही है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *