कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत का फोटोग्राफरों और चित्रकार को लेकर प्लान, मिलेगा इनाम




नवीन चौहान

मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ पर्व 2021 के लिए फोटोग्राफरों और पेंटरों के लिए एक वृहद प्लान बनाया है। फोटोग्राफरों की प्रतिभा का पूरा उपयोग कुंभ मेले के दौरान किया जायेगा। शाही स्नान से लेकर तमाम मेला क्षेत्रों की दिव्यता और भव्यता को लेकर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। सर्वश्रेष्ठ फोटो का चयन होगा।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि कुंभ महापर्व 2021 के निर्माण कार्यो को युद्धस्तर पर ​कराया जा रहा है। स्थायी निर्माण कार्यो का प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। जिसमें कांवड़ पटरी, सिडकुल धनौरी मार्ग और बैरागी कैंप में चार पुलों को बनाने के लिए जीओ जारी कर दिया गया है। बजट स्वीकृत हो गया है।वही आस्था पथ ऋषिकेश का विस्तार भी करने की तैयारी है। गंगनहर में तीन नए घाट, कनखल कैनाल में दो नए घाट प्रस्तावित रखे गए है। अस्थायी कार्यो का बजट बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुंभ में देश के तमाम चित्रकारों और फोटोग्राफरों को आमंत्रित किया जायेगा। जिनके माध्यम से एक खूबसूरत प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। ल्रगातार साधु संतों के सुझाव लिए जा रहे है। शाही स्नान में दुर्घटनाओं की कमी को रोकने के लिए भी योजना बनाई जा रही है। हरिद्वार से देहरादून तक के निर्माण कार्यो में गति पकड़ ली है। उन्होंने बताया कि कुंभ पर्व के दौरान हरिद्वार के स्थानीय नागरिकों को कोई परेशानी नही होगी। तथा कुंभ पर्व को ऐतिहासिक​ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *