मेरठ के शातिर चोर ऋषिकेश में गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




अनुराग गिरी,

देहरादून। ऋषिकेश पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, उनके पास से मोबाईल और नकदी बरामद की गई है। तीनों आरोपी यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं और चोरी करने में महारथ हासिल है। चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने राहत की सांस ली है। थाना ऋषिकेश पर 29 दिसंबर को कुमारी आरती गौड़ निवासी उग्रसेननगर ऋषिकेश ने सूचना दी कि 27 दिसंबर को मैं अपने घर पर ताला लगाकर किसी कार्य से बाहर गयी थी। जब मैं वापस आयी तो देखा की अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर का ताला तोड़कर लगभग 75,000/- रूपये नगदी व तीन मोबाईल फोन चोरी कर लिये गये हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 3 मार्च को कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी पुलिस टीम के साथ भरत विहार की तरफ चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस की नजर तीन संदिग्ध युवकों पर पड़ी। पुलिस ने तीनों संदिग्धों को शौर्य नर्सरी के सामने पकड़ लिया। तीनों की लेने पर तीन मोबाईल फोन, आलानकब, हथौड़ी, लोहा काटने की आरी व कुछ नगदी बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनो संदिग्धों ने बताया कि वह चोरी करने के लिये किसी बन्द घर की तलाश कर रहे थे। तीनो ने यह भी बताया कि माह दिसम्बर 2017 के अन्त में भी हम तीनो ने उग्रसेनगर स्थित एक बन्द मकान में चोरी की थी, जहां से यह तीनो मोबाईल फोन व कुछ नगद रूपये हम चोरी करके ले गये थे। रूपये व फोन हम तीनो ने आपस में बांट दिये थे। तीनो मोबाईल फोन को एफआईआर से मिलाया गया तो सही पाये गये। तीनो संदिग्धों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुये गिरफ्तार किया गया।

आरोपी

1- रविन्द्र कुमार पुत्र सतेन्द्र सिंह, नि0 गली नं0 03, न्यू मीनाक्षीपुरम, थाना गंगानगर, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश।
2- दिनेश उर्फ भीम पुत्र स्व0 चतरपाल नि0 गली नं0 04, न्यू मीनाक्षीपुरम, थाना गंगानगर, जिला मेरठ उत्तरप्रदेश।
3- जोगेन्द्र पुत्र मंगू कुशवाहा नि0 गली नं0 04, न्यू मीनाक्षीपुरम, थाना गंगानगर, जिला मेरठ उत्तरप्रदेश।

बरामदगी
1- आरोपी रविन्द्र कुमार दृ नोकिया मोबाईल फोन, 590 रूपये नगद, लोहा काटने की आरी।
2- आरोपी दिनेश उर्फ भीम – आईकॉल मोबाईल फोन, 670 रूपये नगद, लोहे का हथौड़ा।
3- आरोपी जोगेन्द्र – सैमसंग गैलेक्सी प्राईम मोबाईल फोन, 520 रूपये नगद, पेचकस।

पुलिस टीम
1- प्रवीण सिंह कोश्यारी, प्रभारी निरीक्षक
2- वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरजीत सिंह
3- उप निरीक्षक दीपक तिवारी, रियाज अहमद, सन्दीप राठी, मनोज कुमार, दुष्यन्त।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *