हरिद्वार को जल्द मिलेंगे कुंभ मेलाधिकारी और मेला डीआईजी




नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ महापर्व 2021 की तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए एक्सरसाइज शुरू कर दी है। कुंभ महापर्व पर होने वाले खर्च के लिए भारत सरकार के सामने बजट देने की गुजारिश की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नेशनल हाईवे का कार्य युद्ध स्तर पर कराने की बात भी है। हरिद्वार में संतों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भारत सरकार के शहरी विकास मंत्री से भी मुलाकात करने जा रहे है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह जल्द ही ​हरिद्वार में कुंभ मेलाधिकारी तथा मेला डीआईजी की तैयाती करने वाले है।

सीसीआर में अखाड़ों प्रमुखों से बैठक करने के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ महापर्व को दिव्य और भव्य बनाने के लिए पूरी गंभीरता के साथ संतों के सुझावों को सुना। संतों के पुराने कड़वे अनुभवों को जाना। कुंभ महापर्व के दौरान होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए पूरी रणनीति के साथ कार्य करने का मन बनाया। अग्निशमक यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था करने की बात सामने निकलकर आई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हरिद्वार में जल्द ही कुंभ मेलाधिकारी और मेला डीआईजी की तैनाती कर दी जायेगी। इसके अलावा कुंभ महापर्व की तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए बारीक से बारीक सुझावों पर भी अमल किया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *