खानपुर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त किया गिरफ्तार




नवीन चौहान
अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध थाना खानपुर पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और एक मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुपालन में थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के विरुद् निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 17.06.2020 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देशन में ग्राम मोहम्मदपुर सहीपुर तिराहा पर मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल न0 UK08F 2609 बजाज डिस्कवर में दो व्यक्तियो को एक काले रंग कि जरीकैन में 30 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम देवेन्द्र पुत्र किरतपाल निवासी मुडलाना थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार बताया तथा दूसरे ने अपना नाम जसवन्त पुत्र दलीप निवासी सहीपुर थाना खानपुर हरिद्वार बताया। अभियुक्त ने बताया कि हम दोनों बनायी गयी कच्ची शराब को बाजार एंव गांव में बेचते हैं जिससे हमें काफी फायदा होता है। अभियुक्त गणों के विरूद् थाना खानपुर में मु0अ0स0 78/2020 धारा 60/72 EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पजीकृत किया गया अभियुक्त गणों को वास्ते रिमाण्ड श्रीमान सक्षम न्यायालय पेश किया जायेगा अभियुक्त देवेन्द्र पुर्व मे भी शराब तस्करी मे जेल जा चुका है अभि0 जसवन्त का अपराध इतिहास की जानकारी ली जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
1- उ0नि0 ब्रहमदत्त बिजल्वाण चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर
2- का0 329 राजीव कुमार
3- का0 443 सन्तोष



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *