महर्षि विद्या मंदिर की स्टूडेंट काव्या ने बोला जय हिंद—जय हिंद




गगन नामदेव
भारत देश आजादी के जश्न में सराबोर है। स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद होने के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रौनक फीकी पड़ रही है। लेकिन स्कूली बच्चों की देशभक्ति में कोई कमी दिखलाई नही पड़ रही है। हरिद्वार के मह​र्षि विद्या मंदिर स्कूल जगजीतपुर की एक मासूम बालिका काव्या ने अपने घर पर ही आजादी के जश्न से सरोबार होकर देशभक्ति के नारे लगाए और जय हिंद को गुंजायमान किया। काव्या ने नन्हा—मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं बोलो मेरे संग जय हिंद पर खूबसूरत प्रस्तुति दी। ऐसा ही कक्षाओं के बच्चों की ओर से प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों ने आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों को नमन किया। बच्चों ने आजादी के मतवालों की वेशभूषा पहनकर अपने शहीदों को स्मरण किया। स्कूली शिक्षकों और अभिभावकों ने मोबाइल फोन के जरिए बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बारीकी से समझाया। कोरोना संक्रमण काल में आजादी के जश्न को इन बच्चों ने फीका नही पड़ने दिया। बच्चों की देशभक्ति ही भारत की एकता और अखंडता को अक्षूण्य रखने में महती भूमिका अदा करेंगी। आजादी का जश्न हम सभी को भारत की रक्षा करने का बोध कराता रहा। भारत के ये बच्चे ही भारत का भविष्य है, जो विश्व पटल पर भारत को विश्व गुरू बनाने का सपना पूरा करेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *