आपदा की घड़ी में पैंसा कमाने की चाहत के चलते ​किया फर्जीबाड़ा, बस मालिक गिरफ्तार




नवीन चौहान
कोरोना के भयंकर प्रकोप के दौरान लोगों की पैंसा कमाने की भूख शांत नही हो रही है। इस पैंसों के लिए फर्जीबाड़ा तक करने पर आमादा है। ऐसा ही घिनौना कृत्य ह​रिद्वार के एक बस मालिक ने किया है। फर्जीबाड़े को अंजाम देने के लिए प्रशासन की आंख में धूल झोंकने का भी पूरा इंतजाम किया था। लेकिन पुलिस ने इस खेल से परदा उठा दिया और आरोपी बस मालिक को गिरफ्तार कर लिया।
चौकी प्रभारी रोड़ी बेलवाला पवन डिमरी के रात्रि करीब 10:30 बजे चंडी पुल के किनारे दो बसों को रोका। दोनों बसे हरिद्वार शहर से नजीबाबाद की तरफ जा रही थी। बसों के नंबर UK08_PA 5565( पास 8565 का लगा था) Uk08_PA 1563(पास 1565 लगा था) उक्त दोनों बसें चौधरी ट्रैवल्स सेक्टर 2 बीएईचएल ट्रैवल कंपनी की थी। पुलिस ने बसों के चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह इन सवारियों को ट्रैवल एजेंट मालिक के कहने पर डेंसो चौक सिडकुल से बैठा कर बरेली उत्तर प्रदेश ले जा रहे हैं।
उप निरीक्षक द्वारा दोनों चालकों से वाहन पास या अनुमति दिखाने को कहा तो दोनों चालकों ने अपनी-अपनी बस की विंडस्क्रीन पर एक-एक चस्पा पास दिखाएं
चौकी प्रभारी द्वारा उक्त दोनों पासों को ठीक से चेक किया तो दोनों पास प्रथम दृष्टया कूट रचित /फोटोस्टेट पाए गए जिन पर अंकित नंबर बस की रजिस्टर्ड नंबर से भिन्न था सवारियों ने पूछताछ पर बताया की उन लोगों को उक्त ट्रैवल एजेंट के द्वारा डेंसो चौक सिडलकु से बरेली उत्तर प्रदेश के लिए सात- सात सो रुपए प्रति व्यक्ति की दर से भाड़े में बैठाया गया है
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त ट्रैवल एजेंट मालिक अजय चौधरी पुत्र वीरेंद्र सिंह संचालक चौधरी बस सर्विस निवासी गली नंबर 8 टिहरी विस्थापित कॉलोनी थाना रानीपुर जिला हरिद्वार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 336 420 467 468 471 के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया अग्रिम विवेचना में आज उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *