श्रमिकों की आवाज बनेंगे हरीश रावत, सिडकुल में करेंगे पैदल परिक्रमा




नवीन चौहान
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब के कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत श्रमिकों की आवाज बनने को 17 अक्तूबर को सिडकुल पहुंच रहे हैं। कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद खारी ने बताया कि सिडकुल हरिद्वार में कर्मचारियों के हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने सिडकुल पैदल परिक्रमा पर आ रहे हैं। यात्रा गार्डेनिया होटल चौक सिडकुल से प्रारंभ कर पेट्रोल पंप के बराबर वाली रोड से दवा चौक, दवा चौक से हीरो चौक, हीरो चौक से आईटीसी होते हुए गार्डेनिया चौक पर समाप्त की जाएगी। हरीश रावत यात्रा के दौरान रास्ते में सिडकुल व अन्य कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे। यात्रा प्रारंभ करते समय गार्डेनिया चौक पर 10:30 संबोधित भी करेंगे। प्रमोद खारी ने बताया कि यात्रा के लिए कांग्रेस नेताओं ने पूरी तैयारी कर ली है।
यात्रा के निम्न मुख्य उद्देश्य को लेकर की जा रही हैं।
— सिडकुल में स्थानीय लोगों को स्थाई रोजगार दिया जाए।
— बढ़ती बेरोजगारी एवं बेरोजगारों की उपेक्षा का विरोध करना।
— रिक्त पड़े हुए पदों पर तत्काल भर्ती हो।
— कार्य के घंटे बढ़ाये जाने एवं वेतन कम करने के विरोध में।
— उपरोक्त बिंदुओं के संबंध में सरकार द्वारा स्थापित उद्योगों के साथ एक एमओयू हो।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *