बंद घरों का ताला तोड़कर शहजाद और तौशिव करते थे चोरी, गिरफ्तार




नवीन चौहान
बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने में माहिर शहजाद और तौशिव को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर कंप्यूटर, प्रिंटर व चोरी किया हुआ काफी सामान बरामद किया गया है। आरोपी पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जेल की राह दिखला दी है।
एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी के निर्देशों पर पुलिस लगातार सघन चैकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान खानका रोड़ से दो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो पुलिस को संदेह हुआ। सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपने नाम शहजाद और तौशिव बताए। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 17 जुलाई की रात्रि को शाहपुर में एक बंद घर में चोरी की थी। अभियुक्त पूर्व में भी जेल की हवा जा चुके है। वह दिन में बंद घरो की रेकी करते है तथा रात के समय मौका पाकर चोरी कर लेते है। जून 2019 में ग्राम सिकन्दरपुर भैंसवाल में एक बंद घर का ताला तोड़ कर इलेक्ट्रिक सामान व रुपए चोरी किए थे तथा कुछ दिन पहले मक्खनपुर में स्कूल से सामान चोरी किया था अभि0 तौसिब ने माह मार्च में आनन्द विहार कलोनी में मकान में चोरी करना बताया।
नाम पता अभि0गण –

1- शहजाद निवासी मनसा कलोनी कलसिया रोड़ थाना मण्डी,
सहारनपुर, हाल ग्राम मक्खनपुर नियर आनन्द बिहार कलोनी भगवानपुर हरिद्वार
2- तौशिब निवासी टिब्बा रोड़ मायापुरी थाना बस्ती लुधियाना हाल हुसैन मस्जिद बंदा रोड़ गंगनहर हरिद्वार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *