हरिद्वार की हिमांशी मायानगरी मुंबई की स्टार,जानिये पूरी खबर




हरिद्वार के गांव से निकल कर मायानगरी पहुंची हिमांशी
फिल्म जीएसटी में किया है दमदार कला का प्रदर्शन
नवीन चौहान, हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार की एक और प्रतिभा ने बड़े पर्दे पर अपना लोहा मनवाया है। कनखल नगरी के जगजीतपुर गांव निवासी हिमांशी चौधरी 8 दिसम्बर को रिलीज हुई रोहित सेट्ठी के निर्देशन वाली फिल्म जीएसटी में नजर आ रही हैं। छोटे से कस्बे के गांव की रहने वाली हिमांशी के मायानगरी तक के सफर से परिवार वालों सहित गांव के लोगों के खुशी का माहौल है।
अपने फिल्मी सफर और जीएसटी फिल्म के संबंध में शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए हिमांशी ने बताया कि फिल्म जीएसटी में उनका सपोर्टिंग रोल है। बताया कि रोहित सेट्ठी के निर्देशन में एक और फिल्म तेरा मिलना जरूरी में भी वह काम कर रही हैं। जिसकी शूटिंग जनवरी के अंत में शुरू होगी। जो अप्रैल व मई में रिलीज होगी। इसके अलावा गौ टू हैल तथा थैक्स टू माई गॉड फादर में भी वह अभिनय करेंगी। बताया किइस फिल्म के निर्माता साहिल रेहान तथा निर्देशन साजिका संजोत तथा रोहित सेट्ठी कर रहे हैं। बता दें कि नृत्य व एक्टिंग की शौकीन हिमांशी वर्ष 2015 में जी जागरण पर आयोजित डांसिंग स्टार कम्पटीशन सीजन-2 की विजेता भी रह चुकी हैं। कनखल के एमसीएस व बाल विद्या मंदिर में पढ़ाई करने वाली 17 वर्ष की हिमाशी का कहना है कि फिल्मों के साथ वह अपनी पढ़ाई को जारी रखेंगी। हिमांशी की इस उपलब्धि से उसके माता-पिता के साथ ग्रामीण भी खुश हैं तथा सभी उसके अच्छा स्टार बनने की कामना कर रहे हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *