वैदिक चेतना सम्मेलन 2018 में डीएवी के बच्चों ने जगाई वेदों ऋचाओं की अलख, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में आयोजित वैदिक चेतना सम्मेलन में डीएवी के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इस दौरान कक्षा एक के बच्चों ने वेदपाठ किया। जबकि स्कूली शिक्षक मनोज कपिल के सहयोग से मोबाइल के दुष्प्रभाव को लेकर परिचर्चा आयोजित की गई। इस परिचर्चा को सभी ने सराहा।

 

डीएवी जगजीतपुर में आयोजित वैदिक चेतना सम्मेलन में कक्षा चार के विद्यार्थियों मान्या चौहान, अनुष्का चौहान, देवांश बिन्जोला, आर्यन कुमार, शाम्भवी, लावन्या, रूद्रा, रमणीत, भूमि, समृद्धि अनन्य त्यागी, हिमाद्री साहू, चीना गुलाटी, आदित्य जैन, वरेण्या बलोनी व अन्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एक समूह गान ‘‘आइए पधारिए’’ प्रस्तुत किया। उसके पश्चात् विद्यालय प्राँगण वेद ऋचाओं से गुंजायमान हो उठा। कक्षा एक एवं दो के नन्हें विद्यार्थियों ने वेद मंत्रों का उच्चारण किया तथा एवं अक्षरःक्ष मुद्राओं द्वारा उनके अर्थ को परिभाषित किया। कक्षा एक के नन्हें विद्यार्थियों में समर्थ अरोड़ा, अमृतांश चौहान, अक्षदा, शिवानी अहूजा, दिव्या अरोड़ा, अर्शिता मेहता, नव्या राणा, आस्था मिश्रा, रिदम, धु्रव व अन्य कक्षा दो के विद्यार्थियों में विठ्ठल चौरसिया, बाणी जोशी, अंशुल शर्मा, अदिति नेगी, मिनाहिल, मनस्वी, गीतांशी, काशवी चड्ढा, शाम्भवी पण्डित, जय वलेजा व अन्य विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।  कक्षा तीन के विद्यार्थियों हर्ष चौहान, आकाशी मंगल, सार्थक नायम, आयुष सिंह, शौर्य सिंह, नवीन चौहान, वान्या बंसल, दीप सिंघानिया, देव अग्रवाल, अभिजीत पाण्डेय व अन्य ने ‘‘हम बच्चे दीवाने’’ प्रस्तुत कर बच्चों के निश्चल मन से सबको परिचित करवाया। आर्या शर्मा, अदिति पाण्डेय, पावनी ग्रोवर, पर्णिका पटपटिया, तनवी प्रधान, स्वीमन काम्बोज व अन्य ने योगासनों को नृत्य रूप में प्रस्तुत कर सबकों सम्मोहित कर दिया।आज के युग में मोबाइल फोन के बढ़ते प्रयोग से होने वाली हानियों तथा बच्चों पर होने वाले इसके दुष्प्रभावों पर एक परिचर्चा की गई।

 

मुख्य अतिथि डॉ महावीर अग्रवाल, डॉ एसके मिश्रा, विनीत सिंघल, डॉ त्यागी व विद्यालय के शिक्षक मनोज कपिल इस परिचर्चा में शामिल रहे। ‘‘कभी तो खुल के बरस’’ पर कक्षा चार की लड़कियों संस्कृति पंवार,  दृष्टि, अंशिका शुक्ला, ऐश्वर्या बक्शी एवं अन्य ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को अचम्भित कर दिया।

 

जहाँ विद्यालय की संगीत शिक्षिका श्रीमती अर्चना तलेगाँवकर ने एक सुन्दर भजन प्रस्तुत किया वहीं विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं श्रीमती प्रियदर्शनी कपूर, श्रीमती मंजुल पुरोहित, दीशिखा शर्मा, अनुपमा कपूर, निशा शर्मा, आयुषी रावत, नम्रता सैनी, अनीता रावत, सारिका मेहता ने अत्यन्त मोहक भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति में वंशिका भाटिया, आदित्य कुमार, अर्श, देव आद्या, तनवी, मिलिन्द, जिया, विशेष, गुण व अन्य ने स्वामी दयानन्द जी के जीवन को मंच पर साक्षात् प्रकट कर दर्शकों की वाहवाही लूटी तथा यह सिद्ध कर दिया कि डीएवी विद्यालय केवल किताबी ज्ञान ही नहीं वरन् वैदिक संस्कृति से भी अपने विद्यार्थियों को जोड़े रखने की कोशिश निरन्तर कर रहा है।

 

अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने मुख्य अतिथि डॉ महावीर अग्रवाल, उनकी भार्या श्रीमती वीणा अग्रवाल, उपस्थित एलएमसी मैम्बर्स तथा अभिभावकों का विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए तथा अपना अमूल्य समय देने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

 

 

 

 

 

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *