हरिद्वार के बड़े प्रॉपटी डीलर का भांजा निकला मासूम का ​कातिल




नवीन चौहान
हरिद्वार के बड़े प्रॉपटी डीलर का 22 साल का भांजा 11 साल की मासूम का कातिल निकला। आरोपी ने बड़े ही निर्मम तरीके से मासूम की गला दबाकर हत्या की थी। उसके हाथ पैरों को बांधकर एक रैक में छिपाया गया था। मकान की तीसरी मंजिल की इस रैक में बच्ची का शव रखने के बाद उसको कपड़ों से ढक दिया था। पुलिस की पूछताछ में भी आरोपी पुलिस को बरगलाता रहा। लेकिन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने चंद मिनटों में ही आरोपी से सच उगलवा लिया और मौके से शव बरामद किया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने मौके की नजाकत को देखते हुए तत्काल आलाधिकारियों को सूचना दी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करा दिया।
रविवार की शाम को एक 11 साल की मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। मासूम अपनी मम्मी को बोलकर गई थी कि सामने वाले भैयया से पतंग लेने जा रही है। लेकिन बच्ची लापता हो गई। बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया। बच्ची के माता—पिता बदहवास हालत में इधर—उधर पूछताछ करते रहे। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसी दौरान बच्ची की मां को ध्यान आया कि वह पतंग लेने के लिए बोलकर गई थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस भी बच्ची की तलाश में जुट गई थी। बच्ची के परिजनों और आसपास के लोगों ने प्रॉपटी डीलर राजीव के भांजे से पूछताछ शुरू कर दी। वह सभी को झुठलाता रहा। रात्रि करीब साढ़े नौ बजे नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने आक्रोषित जनता की भीड़ से उस युवक को बड़ी चतुराई से अपने कब्जे में लिया और पुलिस वाहन में बैठाकर कोतवाली ले गए। कोतवाली से करीब 20 मिनट बाद नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह वहां पहुंचे। इसी बीच भारी पुलिस बल भी वहां तैनात करा दिया गया। पुलिस आरोपी युवक को लेकर बंद मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंच गई। उसके बाद जब कमरे को खोला तो एक कपड़ा रखने की रैक से बच्ची का घुटना दिखाई दिया। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस बल ने आक्रोषित भीड़ को शांत किया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने इस संवेदनशील घटना में भीड़ को शांत करने और आरोनी से सच उगलवाने में अपने कर्तव्य धर्म का निर्वहन किया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय की सकारात्मक भूमिका के चलते ही शहर जलने से बच गया। आक्रोषित भीड़ के बीच से शव को निकालना और आरोपी को कोतवाली तक पहुंचाना आसान कार्य नहीं था। आक्रोषित जनता को काबू करना एक कठिन चुनौती था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *