कालेधन की बड़ी खेप जीआरपी ने पकड़ी,एक करोड़ का माल




नवीन चौहान
हरिद्वार की एक रेल में जीआरपी व आरपीएफ पुलिस की टीम ने अमृतसर निवासी बाप बेटे से करीब ढाई किलो सोना और साढ़े 10 लाख की नकदी बरामद की है। उक्त माल हरिद्वार के किसी व्यापारी को देना है। जीआरपी ने आयकर विभाग और जीएसटी विभाग को सूचना दे दी है। बरामद माल करीब एक करोड़ का बताया जा रहा है। घटना रात्रि की है।
आतंकी हमले की धमकियों के मददेनजर जीआरपी और आरपीएफ पूरी मुस्तैदी के साथ रेल की चेकिंग कर रही है। रात्रि में लाहौरी ट्रेन में चैकिंग के दौरान अमृतसर निवासी एक पिता पुत्र के पास नकदी और सोना देखकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। संदिग्ध होने पर पुलिस सोना व्यापारी व उसके पुत्र को पकडकर थाने लेकर आ गई। पूछताछ में कुछ अहम जानकारी हाथ लगी। व्यापारी ने बताया कि अमृतसर से हरिद्वार ज्वालापुर के सराफा व्यापारियों को सोने की डिलीवरी देकर लाहौरी ट्रेन से अमृतसर के लिए वापसी लौट रहे थे । पूछताछ के दौरान सोना आभूषण सप्लायर से लाखों के आभूषण का बिल दिखाने को कहा गया तो वह कोई बिल नहीं दिखा पाया। एएसपी मनोज कत्याल, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने काफी देर तक पूछताछ की और माल को कब्जे में लिया। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि आयकर विभाग और जीएसटी विभाग पूरे प्रकरण की छानबीन कर रहा है। बताते चले कि पूर्व में जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने 82 लाख की कीमत का माल बरामद किया था। इस घटना से एक बार तो साफ है कि रेलों के जरिए सरकार को चूना लगाने का खेल जारी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *