लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने को लेकर पीडि़तों का हंगामा




नवीन चौहान
लोन दिलाने के नाम पर गरीबों से धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़तों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने लोन दिलाने के नाम पर काफी रकम वसूल की है। जबकि लोन नही कराया गया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस आरोपियों को चौकी लेकर आ गई है। मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है।
पीडि़त कुलदीप, रीना ने पुलिस को सूचना दी कि ज्वालापुर के आर्यनगर में स्थित एक कंपनी का ऑफिस है। इस ऑफिस में कार्य करने वाले लोगों ने उनसे लोन कराने के नाम पर करीब पौने चार हजार हड़पे है। जबकि कुछ लोगों से 50 हजार तक लिए गये है। लेकिन पीडि़तों को लोन की राशि नही मिल पाई है। कई महीनों से लोन कराने वाली कंपनी के चक्कर लगाने के बाद काफी संख्या में पीडि़त सोमवार को एकत्रित हो गए। पीडि़तों ने आर्यनगर स्थित कंपनी कार्यालय पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को चौकी लेकर आ गई और पीडि़तों से हंगामे की वजह पूछी। पीडि़तों ने अपने हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने लिखित शिकायत देने की बात कही। लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी आरोपी पक्ष लोन दिलाने की बात पर अडिग रहे। लेकिन लोन कब होगा ये कोई जानकारी नही दे पाए। लेकिन पीडि़तों के लोन के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाए। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि लोन दिलाने में देरी होने के चलते कुछ लोगों ने हंगामा किया था। पुलिस ने चौकी बुलाकर विवाद शांत करा दिया। पीडि़त पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नही दी गई है। तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज किया जायेगा। पूरा मामला लोन दिलाने की एवज में पैंसा लेने को लेकर था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *