कोरोना से सब इंस्पेक्टर समेत एक ही दिन में चार की मौत




संजीव शर्मा
कोरोना वायरस की चपेट में आए एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। मंगलवार सुबह करीब तीन बजे अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें मेडिकल अस्पताल लाया गया था। मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके अलावा एक महिला समेत तीन अन्य लोगों की मंगलवार को मेरठ में कोरोना से मौत हुई। एक दिन में चार लोगों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है।
जिला ​सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी के मुताबिक मंगलवार को मेरठ जिले में कोरोना पॉजिटिव चार मरीजों की मौत हुई। सब इंस्पेक्टर को सुबह भर्ती कराया गया था, इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। सब इंस्पेक्टर के अलावा बुढ़ाना गेट निवासी 45 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। हरिमंदिर कालोनी मलियाना फाटक निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। एक 30 वर्षीय महिला की मौत कोरोना से होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की। यह महिला भी मंगलवार को ही गंभीर हालत में भर्ती करायी गई थी, दोपहर में इसकी भी मौत हो गई। मंगलवार को एक 13 साल की किशोरी के अलावा एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली। कोविड केयर अस्पताल का हेल्थ वर्कर भी कोरोना पॉजिटिव मिला, डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना से अब तक 41 मौत हो चुकी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *