बिजली विभाग का अधिकारी बंधक, तलाकशुदा पत्नी का कारनामा




नवीन चौहान
उत्तराखंड में बिजली विभाग का एक अधिकारी बंधक है। अधिकारी अपनी तलाकशुदा पत्नी के कब्जे में है। वह किसी से कोई बात नहीं कर पा रहा है। तलाकशुदा पत्नी प्रतिमाह एक मुश्त रकम लेने के बाद भी अधिकारी के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। वही पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने के बाद उन दो मासूम बच्चों की जिंदगी को भी अधर में लटकाया हुआ है। दोनों मासूम बच्चे इस अधिकारी पिता के कृत्य का दंश झेल रहे है।
हरिद्वार के बिजली विभाग में तैनात एक अधिकारी अक्सर अपने काम को लेकर चर्चाओं में रहता है। कभी चेकिंग के नाम पर विवाद उसके गले पड़ जाता है तो भी दूसरे विवाद उसको घेर लेते है। विभागीय कारनामों से अलग हटकर बात करें तो उसकी निजी जिंदगी की कहानी भी कुछ उलझी हुई है। अधिकारी महोदय ने पहली पत्नी के रहते खुद को कुंआरा बताकर एक दूसरी युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। जिसके बाद उस दूसरी युवती से शादी तक कर ली। पहली पत्नी को भनक तक लगने नही दी जबकि दूसरी युवती को गर्भवती बना दिया। युवती मां बनी और दो बच्चों को जन्म दे दिया। जब इस बात का पता पहली पत्नी को लगा तो उसने अधिकारी की निजी जिंदगी में बखेड़ा खड़ा कर दिया। यहां पर यह बात जानना जरूरी है कि अधिकारी के पहली पत्नी से दो बच्चे भी है। दोनों बच्चे बालिग हो चुके है। वही दूसरी ओर दूसरी महिला से दोनों बच्चे छोटे है। अधिकारी ने दोनों बच्चों को घर में रखा और स्कूल का मुंह तक नहीं दिखाया। वही बच्चों को उनकी मां से भी दूर कर दिया। बच्चों को मारा पीटा जाने लगा। पहली पत्नी के दबाव में दूसरी पत्नी के बच्चों पर कहर बरपाया जाने लगा। आखिरकार एक दिन बच्चों की मां ने हिम्मत दिखाई और दोनों बच्चों को लेने का साहस जुटाया। मां ने अपने बच्चों को नरक के जीवन से बाहर निकाला और एक अच्छे स्कूल में एडमिशन करा दिया। बच्चों का अच्छे स्कूल में पढ़ना अधिकारी को रास नही आया और पहली पत्नी ने भी इस अधिकारी के साथ मिलकर बच्चों के बारे में सोशल मीडिया में लिखना शुरू कर दिया। इस कहानी में सबसे दिलचस्प बात ये है कि दूसरी महिला ने अपने दोनों बच्चों का भविष्य संवारने का संकल्प तो किया लेकिन कभी पति पर हक नहीं जताया। वही इस अधिकारी ने कभी दूसरी पत्नी और बच्चों की जिम्मेदारी का निर्वहन नही किया। हद तो तब हो गई जब इस अधिकारी ने  दूसरी पत्नी को ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। दोनों बच्चों का नाम सोशल मीडिया पर लिखने और मां को बदनाम करने लगा। कहानी में नया मोड़ तब आया जब तलाकशुदा पत्नी के बच्चों ने अधिकारी पिता को बंधक बना लिया। फिलहाल ये अधिकारी बंधक बना हुआ है। इसके कारनामे चर्चाओं का विषय बने हुए है। यहां आपकी जानकारी के लिए एक बात और बताते चले कि ये अधिकारी पहली पत्नी और बच्चों से मिलकर दूसरी पत्नी को ब्लैकमेल करने और उसके बच्चों का भविष्य खराब करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। ऐसे में आप अपने सुझाव देकर बता सकते है कि इस अधिकारी के खिलाफ क्या किया जाना चाहिए। अगली खबर में इस अधिकारी की पहचान और कुछ सबूत पेश किए जायेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *