केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक ने हरकी पैड़ी पर की पूजा अर्चना गंगा सभा ने किया सम्मानित




नवीन चौहान
शुक्रवार 14 जून 2019 को हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचे। अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार ठीक 3 बजे डॉ निशंक अपने समर्थकों के साथ हरकी पैड़ी पहुंच गए। जहां गंगा सभा की ओर से उनकी गंगा पूजा और आरती कराई गई। जिसके बाद गंगा रक्षा को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ दिलाई गई। पूजा अर्चना के दौरान उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री मदन कौशिक, व तमाम भाजपा के नेता मौजूद रहे। पूजा अर्चना के बाद गंगा सभा के कक्ष में केबिनेट मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को सम्मानित किया गया। गंगा सभा के पदाधिकारी प्रदीप झा, सिद्धार्थ चक्रपाणी, सतींद्र झा ,आशुतोष शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा गांधीवादी, तन्मय वरिष्ठ सहित तमाम पदाधिकारियों ने गंगा जलि भेंट की ओर माल्यापर्ण कर उनका स्वागत किया।
हरिद्वार प्रेस क्लब ने किया निशंक का सम्मान
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक हरकी पैड़ी से निकलकर सीधा मायादेवी मंदिर प्रांगण में पहुंचे। जहां हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री महेश पारीक, कोष सचिव राजकुमार व प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य कौशल सिखौला, पूर्व प्रोफेसर शिव शंकर जायसवाल, पीएस चौहान, गोपाल रावत, मुदित अग्रवाल, सुनील डोभाल, अनूप सिंह सहित तमामा पत्रकारों ने डॉ निशंक का स्वागत किया और बधाई दी।
जगदगुरू शंकराचार्य राजराजेश्वाश्रम ने दिया आशीर्वाद
केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक ने कनखल के जगदगुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम के आश्रम पहुंचकर मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। हालांकि उनकी बातचीत पूरी तरह से व्यक्तिगत रही। लेकिन राजराजेश्वराश्रम महाराज ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और भारत की संस्कृति को पुर्नजीवित करने की बात कही। उन्होंने एक राष्ट्र एक पाठयक्रम को पूरे देश में लागू कराने की बात भी रखी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *