मायादेवी मंदिर में डॉ निशंक हो उठे भावुक, एक भक्त की तरह की पूजा और परिक्रमा




केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने की मंदिरों की परिक्रमा
नवीन चौहान
हरिद्ववार लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को भारत सरकार में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। इस पद को ग्रहण करने के बाद अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे डॉ रमेश पोखरियाल निशंक 14 जून को पहली बार हरिद्वार पहुंचे। जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से उनका काफिला सीधा सीसीआर पहुंचा। जहां से पैदल चलकर वह हरकी पैड़ी घाट पहुंचे। गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना कराई और मां गंगा का आशीर्वाद दिलाया। मां गंगा से आशीर्वाद लेने के बाद डॉ निशंक का काफिला हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर में पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात भैरव बाबा के मंदिर पहुंचकर उनका भी आशीर्वाद लिया। वहां जूना अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री हरि गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया।

डॉ निशंक का काफिला सीधे भगवान भोलेनाथ की ससुराल दक्ष प्रजापति मंदिर पर पहुंचा। जहां दक्ष प्रजापति मंदिर में भोलेनाथ के शिवलिंग के समक्ष पूजा अर्चना की गई और जलाभिषेक किया। इस दौरान महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी जी महाराज और स्वामी विश्वेश्वर पुरी जी महाराज के चरण स्पर्श कर डॉ निशंक ने आशीर्वाद लिया। संतों ने भी डॉ निशंक का स्वागत करते हुए नारियल और प्रसाद भेंट किया। मंदिरों के भ्रमण करने और देवी देवताओं की परिक्रमा करने के दौरान डॉ निशंक पूरी तरह धार्मिक नजर आए। एक भक्त की तरह पूरी सादगी पूर्ण तरीके से उन्होंने मंदिरों में पूजा अर्चना की। बताते चले कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर नामांकन करने से पूर्व भी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मायादेवी मंदिर में हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी की पूजा अर्चना की थी। मां मायादेवी का आशीर्वाद ही निशंक की जीत का मार्ग प्रशस्त कर गया। निशंक ने दूसरी बार हरिद्वार लोकसभा सीट पर ढाई लाख मतों से जीत दर्ज की। निशंक इस जीत के पीछे माया देवी मंदिर की अनुकंपा को भी मानते है। यही कारण रहा कि मायादेवी मंदिर प्रांगण में पहुंचते ही निशंक पूरी तरह से भावुक नजर आए। एक सामान्य भक्त की तरह ही उन्होंने मां मायादेवी की पूजा अर्चना की और परिक्रमा की। हालांकि भाजपाईयों की भीड़ उनके पीछे जरूर दिखाई दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *