डीएम ने सेल्फी खिंचाई तो आग बबूला महिलायें हो गई शांत, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। सेल्फी खिंचवाने को लेकर विवाद होने के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे। लेकिन सेल्फी खिंचवाने से विवाद शांत हो गया ये हकीकत हम आपकों बताते है। जी हां ये घटना है ऋषिकुल के आडिटोरियम ही। जहां आग बवूला होकर आई महिला आशा कार्यकर्ता केबिनेट मंत्री मदन कौशिक पर भड़क गई। मंत्री को खरी खोटी सुनाई। महिलाओं का गुस्सा इस बात पर भी शांत नहीं हुआ तो वह जिलाधिकारी दीपक रावत के पास पहुंच गई। डीएम को घेर लिया और अपने मानदेय के भुगतान में देरी के लिये गुस्से का इजहार करने लगी। इसी दौरान कुछ महिलाओं ने डीएम से सेल्फी खिंचवाने की गुजारिश की। डीएम ने सेल्फी लेने की हामी भर दी तो महिलायें अपना गुस्सा भूलकर फोटो खिंचवाने में व्यस्त हो गई। हालांकि डीएम ने महिलाओं की मानदेय के भुगतान की समस्या को जल्द दूर करने का भरोसा महिलाओं को दे दिया है।
ऋषिकुल के आडिटोरिय में पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम का विधिवित शुभारंभ किया। कार्यक्रम समापन के बाद दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने मंच पर पहुंचकर केबिनेट मंत्री मदन कौशिक को कई माह से मानदेय नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी। मंत्री किसी तरह आश्वासन देकर कार्यक्रम स्थल से निकल गये। लेकिन क्रोधित आशा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी दीपक रावत को घेर लिया। दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने अपने मानदेय में देरी की शिकायत डीएम दीपक रावत से की। डीएम दीपक रावत ने महिलाओं को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन महिलायें शांत होने को राजी नहीं हुई। महिलाओं नेडीएम दीपक रावत को कार्यक्रम स्थल पर ही अपने साथ बैठा लिया। जिसके बाद डीएम ने गंभीरता से महिला आशाओं की बात को सुनना शुरू कर दिया। बाकायदा उनके मोबाइल नंबर ले लिये। उन नंबरों को अपने मोबाइल में सेव भी किया। जिसके बाद गुस्से में भड़की महिलाओं के बीच से कुछ महिलाओं ने सेल्फी खिंचवाने की गुजारिश जिलाधिकारी दीपक रावत से कर दी। डीएम दीपक रावत ने सेल्फी और फोटो खिंचवाने को हामी भरी तो महिलाओं का गुस्सा शांत हो गया। एक के बाद एक महिलाओं ने गु्रप सेशन में डीएम के साथ फोटो खिंचाई। जिसके बाद मुस्कराते हुये सभी महिलायें और जिलाधिकारी कार्यक्रम स्थल से अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गये। लेकिन सेल्फी खिंचवाने से एक विवाद शांत होने की खबर आपके लिये छोड़ गये।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *