डीएम दीपक रावत ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि और की आर्थिक सहायता




नवीन चौहान
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को डीएम दीपक रावत ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसी के साथ उन्होंने शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद करने की मुहिम शुरू की है। डीएम दीपक रावत ने अपने वेतन से दस हजार रूपये सरकारी कोष में जमा कराने के लिए दे दिए है। इसी के साथ डीएम दीपक रावत ने एक वीडियो के माध्यम से सभी सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों व आम जनता से अपील की है कि वह सभी अपनी इच्छानुसार आर्थिक सहयोग की राशि को जिला कोषागार में जमा कर शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें। ये राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से शहीदों के परिजनों तक पहुंचाई जायेगी।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने वीडियो के माध्यम से बताया कि जम्मू कश्मीर में अब तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए और 40 से अधिक घायल हो गए है। इस दर्दनाक घृणित घटना से पूरा देश स्तब्ध है। वही जनपद के सभी शासकीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण भी इस दुखद घटना पर देश के लिए शहीद हुए जवानों के लिए एवं शोक संतृप्त परिवारों के प्रति पूर्ण संवेदना व्यक्त करते है। तथा मृतक शहीदों को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व जनमानस से अपील की है कि देश की रक्षा करने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों व उनके परिजनों के लिए एक दिन का वेतन अथवा जो भी उनका दिल कहें देंगे तो शहीदों के परिजनों की मदद करने में सहयोगी होगी। डीएम दीपक रावत ने एक भावनात्मक अपील में एक संदेश शहीदों की मदद करने के लिए किया है। हरिद्वार के सभी नागरिको का फर्ज बनता है कि शहीद सैनिकों के परिवारों की मदद करने के लिए आगे बढ़े और अधिक से अधिक सहायता राशि जुटाने में सहयोग करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *