रेलवे स्टेशन की सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद, बदमाशों पर रहेगी नजर




नवीन चौहान
कुंभ महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए कांवड़ मेला पर्व की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अनिल कुमार रतूड़ी की अध्यक्षता में राज्य रेलवे सुरक्षा व्यवस्था समिति की एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक पुलिस मुख्यालय देहरादून में आयोजित की गई। इस बैठक में करीब दो दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद 11 बिंदुओं को अनुपालन कराने जाने पर सहमति बनी। जिसके बाद संदिग्धों व कुख्यात अपराधियों पर नजर बनाए रखने के साथ—साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी।
मंगलवार को आयोजित इस बैठक में जीआरपी देहरादून ने रेलवे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी स्थापित किये जाने के प्रस्ताव पर आरपीएफ ने सहमति दी। रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण बिन्दु है। रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा हेतु श्वान दल एवं बम निरोधक दस्ते की सहायता से सघन चैकिंग की जाये। रेलवे स्टेशनों/ट्रेनों में टप्पेबाजी, जहरखुरानी गतिविधियों में सक्रिय एवं पेशेवर अपराधियों का चिन्हीकरण कर उनकी सूची को साझा कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी। प्रतिबन्धित वन्य जीव जन्तुओं व वनस्पतियों की तस्करी करने वाले सक्रिय अपराधियों की सूची भी साझा की जाएगी। महा कुम्भ मेला-2021 के दृष्टिगत मोतीचूर एवं रायवाला का विस्तारीकरण एवं वॉच-टावर लगाये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया। रेलवे स्टेशनों/ रेलवे ट्रेकों की सुरक्षा हेतु आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशनों में सयुंक्त रूप से प्रभावी चैकिंग के साथ-साथ पैदल व पुश ट्रॉली द्वारा रेलवे ट्रेकों का भी निरीक्षण किया जाये। साथ ही निकटस्थ गांवों के चौकीदारों/ग्राम सुरक्षा समिति के साथ गोष्ठी आयोजित की जाये।जीआरपी व आरपीएफ समन्वय स्थापित कर आपस में आपराधिक तत्वों एवं महत्वपूर्ण सूचनाओ के आदान-प्रदान हेतु व्हटस्एप ग्रुप बनाये।
रेलवे प्लेटफार्म व ट्रेनों में महिला यात्रियों एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया जाये। ट्रेनों में एस्कोर्ट करने वाले जीआरपी कर्मियों के लिए ट्रेनों में सीट आरक्षित की जाये। ट्रेनों में पत्थरबाजी रोकने के लिए ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर वहां स्थित गांव/महौल्लों में गोष्ठी आयोजित की जाये एवं ऐसे तत्वों के विरुद्व आवश्यक कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाये। इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक वी विनय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना सुरक्षा,अपराध एवं कानून व्यवस्था दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक पी/एम संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय जीएस मार्तोलिया, महानिरीक्षक आरपीएफ, पूर्वोत्तर रेलवे ए डब्लू श्रीवास्तव, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ रिधिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे रोशन लाल शर्मा,महानिरीक्षक आरपीएफ, उत्तर रेलवे संजय सांस्कृतयान, एडीआरएम मुरादाबाद, अश्वनी कुमार, राजाजी टाइगर रिजर्व अजय शर्मा, डीएससी, आरपीएफ मुरादाबाद संदीप रविवंशी, डीएससी इज्जतनगर, पूर्वोत्तर रेलवे अमिताब द्वारा प्रतिभाग किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *