योगा में उत्तराखंड तो शतरंज में उड़ीसा ने बाजी मारी, जानिये पूरी खबर




IMG_5683, हरिद्वार। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2017 बालिकाओं की प्रतियोगिता में दूसरे दिन डीएवी के 15 जोन की सभी टीमों ने अपने पूरा दम दिखाया। तीरंदाजी में दिल्ली एनसीआर की लड़कियों ने पहला स्थान जबकि पंजाब दूसरे व झारखंड तीसरे स्थान पर रहा। शतरंज में ओड़िसा पहले पंजाब दूसरे व छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। योगा में उत्तराखंड जोन की लड़कियां पहले स्थान पर हरियाणा जोन दूसरे व पंजाब जोन की लड़कियां को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है। रोलर स्केटिंग में 300 मीटर क्वैड में दिल्ली एनसीआर जोन की इषिता मनचंदा प्रथम हरियाणा जोन खुशी द्वितीय व महाराष्ट जोन की गायत्री तृतीय स्थान पर रही है। 300 मीटर इनलाइन में दिल्ली एनसीओ जोन की प्राची सिंह प्रथम पंजाब जोन की महक गुप्ता द्वितीय तथा पश्चिम बंगाल जोन की दिवा भट्टाचार्य तृतीय स्थान पर रही है।IMG_5731
इससे पूर्व उद्घाटन सत्र पर आयोजित मुकाबलों में फुटबाल में आठ जोन की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सेमीफाइनल में झारखंड और उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच मैच खेले गये। जबकि बैडमिंटन में 15 जोन छात्राएं प्रतिभाग करेंगी।सेमीफाइनल मुकाबले पंजाब, दिल्ली, यूपी और झारखंड के बीच खेला गया। बॉस्केटबॉल में 13 जोन की टीमें प्रतिभाग कर रही है। जबकि बिहार, यूपी, हिमाचल, उड़ीसा,हरियाणा एवं पश्चिम बंगाल की टीमें मुकाबलों से बाहर हो गई है।बाक्सिंग में सात जोन की छात्राएं प्रतिभाग कर रही है।कबडडी में 14 जोन की छात्राएं मैदान में है। जिसमें से पंचाब, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट,राजस्थान एवं आंध्र प्रदेश मुकाबलों से बाहर हो चुकी है। खो-खो में 15 जोन की लड़कियां मुकाबलों में है। दिल्ली, आंध्र प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की टीमें स्पर्धा से बाहर हो गई है। फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जायेंगे। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण IMG_5717शनिवार की शाम को डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में होगा। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने रिजल्ट की जानकारी दी। तथा विजेताओ टीमों को बधाई दी तथा प्रतियोगिता से बाहर होने वाली टीमों को अगली प्रतियोगिताओं के मुकाबलो में जुट जाने की प्रेरणा दी है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बालिकाओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ एसएसपी हरिद्वार कृश्ण कुमार वीके ने खिलाड़ियों से परिचय हासिल कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया तो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनायें दी। खिलाड़ी एसएसपी से मिलकर बेहद खुश नजर आये।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *