dav की यज्ञशाला में गायत्री मंत्र के साथ आहूतियां, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर की नवनिर्मित यज्ञशाला में ओउम की ध्वनियां गुंजायमान हुई। गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ यज्ञ किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और स्कूल स्टॉफ ने यज्ञशाला में सामग्री की आहूतियां दी। इसी के साथ डीएवी बालिकाओं की नेशनल मीट को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले हरिद्वार डीएवी परिवार को प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने आभार व्यक्त किया और परिवार के सहयोग के लिये धन्यवाद पत्र दिया। उन्होंने सभी को नववर्ष 2018 की शुभकामनायें देते हुये इसी टीम भावना के साथ डीएवी स्कूल को आगे बढ़ाने का संकल्प दिया।IMG-20171230-WA0315
आर्य समाज की संस्था डीएवी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में वेदों के पठन-पाठन के लिये और यज्ञ करने के लिये एक नवनिर्मित यज्ञशाला का निर्माण कराया गया। इस यज्ञशाला का उद्घाटन नई दिल्ली डीएवी प्रबंधकर्तृ समिति के प्रधान डॉ पूनम सूरी ने किया था। इसी के साथ डीएवी बालिकाओं की नेशनल मीट का शुभारंभ किया गया। साल 2017 के अंतिम कार्यदिवस पर स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित व डीएवी परिवार ने इस नव निर्मित यज्ञशाला हवन कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित और समस्त स्टॉफ ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। सभी ने यज्ञ में आहूति दी और ओउम की ध्वनियों को गुंजायमान किया तथा गायत्री मंत्र का जाप किया गया।IMG-20171230-WA0319 यज्ञ की पूर्ण आहूति के बाद प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने स्कूल परिवार को नेशनल मीट को सकुशल संपन्न कराने में महती भूमिका अदा करने वाले समस्त स्टॉफ का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभकामनायें देते हुये कहा कि नेशनल मीट को सकुशल संपन्न कराने में स्कूल स्टॉफ के परिवार ने भी भरपूर सहयोग दिया है। जिसके लिये वह सभी के आभारी है। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आयोजन को संपन्न कराने में डीएवी परिवार ने एक टीम भावना का परिचय दिया है। सभी ने दिन रात कड़ी मेहनत की। बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया। सभी के सहयोग से यह आयोजन सकुशल संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि नये साल में नये  संकल्प के साथ डीएवी परिवार बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और तमाम प्रतिस्पर्धाओं में आगे बढ़ाने का कार्य जारी रखेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *