डीएवी सेंटेनरी स्कूल परिवार ने अपने—अपने घरों पर किया योग, देंखे वीडियो




नवीन चौहान
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 अनूठे तरीके से मनाया। स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं और स्टूडेंट ने घर पर योग किया। योग अभ्यास की वीडियो बनाकर सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया। कोरोना संक्रमण काल में जब देश महामारी से जूझ रहा है ऐसे में मनुष्य की एम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए योग से बेहतर कोई इलाज नही है। योग करने की प्रेरणा देने वाला वीडियो डीएवी स्कूल के बच्चों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष देश में कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से घर पर ही योग करने की अपील की थी। पीएम मोदी के इस आह्वान का डीएवी परिवार ने बखूवी पालन किया। स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कपिल के निर्देशन में डीएवी स्कूल के समस्त स्टॉफ और स्टूडेंटस ने घर पर ही योग किया। जिसके बाद एक खूबसूरत वीडियो बनाकर वायरल की गई। ये वीडियो सभी को योग करने की प्रेरणा दे रही है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को स्वस्थ बनाता है। स्वस्थ शरीर ही श्रेष्ठ भारत का निर्माण करने में अपनी महती भूमिका अदा कर सकता है। इसीलिए सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए। उन्होंने एक प्रेरणादायक वीडियो बनाने के लिए डीएवी की एनएसएस यूनिट का आभार व्यक्त किया और उनको शुभकामनाएं दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *