कांग्रेसी नेता वरूण बालियान ने कैबिनेट मंत्री पर लगाये गंभीर आरोप, देखे वीडियो




नवीन चौहान, हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्र्रेसी नेता वरूण बालियान ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पर दमनकारी नीति से कार्य करने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा के चुनाव हारने के बाद कांग्रेसजनों और आमजनता को देषपूर्ण कार्रवाई कर परेशान किया जा रहा है। कांग्रेसियों का उत्पीड़न करने के लिये सरकारी तंत्र का दुरप्रयोग किया जा रहा है।
बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेसी नेता वरूण बालियान ने कहा कि हाल के दिनों में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के पीआरओ ने देहरादून के कैंट कोतवाली में आकाश नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा कि आप युवाओं को शिक्षा और रोजगार देने की वजाय आपने पहले उन्हें नशे में धकेला अब मुकदमा दर्ज कर अपराधी बनाने का कार्य कर रहे है। वरूण बालियान ने पूरी घटना को अभिव्यक्ति की आजादी का हनन बताया। वरूण बालियान ने कहा कि पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर वीडियो बनाया और वायरल किया। ये निजता के हनन का मामला है। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिये। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आपत्तिजनक सामान होने से इंकार किया था। इस प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को आढ़े हाथों लिया है और कई गंभीर आरोप लगाए है। प्रेस वार्ता के दौरान नव निवार्चित पार्षद अनुज सिंह, राजीव भार्गव व कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *