कांग्रेस प्रत्याशी ने गिनायी अपनी प्राथमिकता




संजीव शर्मा
मेरठ-सहारनपुर स्नातक एम0एल0सी0 पद के कांग्रेस प्रतयाशी जे0बी0गौड ने पत्रकार से वार्ता करते हुये कहा कि चुनाव में उनकी प्रथमिकता पुरानी पेंशन को लागू करना व क्षेत्र में आईटी संस्थान बनवाकर युवाओं का सम्रद्ध विकास करेंगे इससे पूर्व जितना भी व्यक्ति चुनाव लड़े हैं, किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया हैं। उन्होंने कहा कि लोग चुनाव केवल जीतने के लिये लड़ रहें है,विकास से उनका दूर तक कोई वास्ता न पहले रहा है, न अब हैं।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वालों लोगों मानदेय सहित अन्य सुविधाएं दिलाने का पूरा प्रयास करूँगा, सेल्फ फाइनेंस के स्कूलों के शिक्षकों व स्टाफ की समस्याओं का समाधान भी मेरी प्रथमिक्ताओ में शामिल है। उन्होंनें कहा अब तक ज्यादातर प्रतयाशी माध्यमिक शिक्षा से सम्बंधित रहें वे बताये उन्होंने क्या किया है। उन्होंने कहा कि गैर वित्तीय स्कूलों की कोई मदद नहीं की गई हैं।
पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, मोनिंदर सूद, पूर्व शहर अध्यक्ष कृष्ण कुमार किशनी, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, चोधरी यशपाल सिंह, संजय गोयल, महेन्द्र शर्मा, रंजन प्रभाकर, तरुण शर्मा, अखिल कौशिक, बबिता गुर्जर, राकेश सिंह, दीपक शर्मा, रोबिन नाथ गोलु, आदि उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *