मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छड़ी यात्रा का किया शुभारंभ




सोनी चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने शनिवार सुबह माया देवी मंदिर पहुंच पवित्र छड़ी यात्रा का शुभारम्भ किया। जूना अखाड़े से  पवित्र छड़ी यमुनोत्री गंगोत्री होती हुई केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएगी। बद्रीनाथ से यह छड़ी कुमाऊं मंडल के विभिन्न तीर्थ स्थलों में होते हुए हरिद्वार जूना अखाड़े में वापस आएगी और वहीं माया देवी के मंदिर में प्रतिष्ठित की जाएगी।
माया देवी प्रांगण में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, महामंत्री हरि गिरी, महानिर्वाणी अखाड़ा के रविन्द्र पुरी महाराज, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा, श्री पंच अग्नि अखाड़ा, तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा, श्री पंचायती आनन्द अखाड़ा, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, श्री पंचायती अटल अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच दिगम्बर अणी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर निर्वाणी अणी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़ा, श्री पंचायत बड़ा उदासीन निर्वाण अखाड़ा, श्री पंचायत नया उदासीन अखाड़ा, निर्वाण, श्री पंचायत निर्मल अखाड़ा की उपस्थित में पूजा अर्चना कर छड़ी को रवाना किया। पवित्र छड़ी हरिद्वार से चलकर उत्तराखण्ड चारो धाम के दर्शनों को जायेगी। सीएम ने अधिष्ठात्री देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
सभी ने लम्बे अंतराल के बाद पुनः छड़ी यात्रा की शुरूआत करने पर प्रसन्नता जतायी। गढ़वाल मंडल में यात्रा को अगले वर्ष से धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी की जायेगी।


मुख्यमंत्री ने पंचायती नया अखाड़ा उदासीन पहुंचकर श्री महंत भगतराम दास से भेंट की। मुख्यमंत्री ने श्री चंद्र मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया।
इस अवसर पर कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन, सचिव नगर विकास शैलेष बगोली, जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेंद्र चौधरी, मेलाधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल, मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी, सूचना विभाग सचिवालय से मलकेश्वर कैलखूरी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *