सीएम त्रिवेंद्र का मेयर और 45 पार्षद जीतने का दावा, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत निकाय चुनाव में जनसभा को संबोधित हुये उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि जीरो टालरेंस की सरकार विकास कार्यो को तेजी से करा रही है। जल्द ही हरिद्वार का भी कायाकल्प हो जायेगा। हरिद्वार में गैस पाईप लाइन के जरिये घरों तक पहुंचेगी और बिजली अंडरग्राउंड हो जायेगी। इसके अतिरिक्त हरिद्वार में विकास की गंगा बहने लगेंगी। सीएम ने दावा कि मेयर और 45 पार्षद भाजपा के जीतकर सदन में पहुंचेगे। निकाय चुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेंगी
कनखल चौक बाजार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को दूर करने की दिशा में कार्य कर रही है। एनएच 74 घोटाले में संलिप्त लोग घोटाले की रकम सरकार के खजाने में जमा करा रहे है। उन्होंने जनता से समय और साथ देने की अपील की। कहा कि आप उनके प्रत्याशियों को वोट देकर विजयी बनाये। उन्होंने हरिद्वार की जनता को भरोसा दिया कि वह उनका विश्वास नहीं तोड़ेंगे। हरिद्वार का नया स्वरूप नये अंदाज में होगा। धार्मिक स्थलों को और आकर्षित बनाया जायेगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुये कहा कि आप कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त कराकर भाजपा प्रत्याशी अन्नु कक्कड़ को शिवालिक नगर पालिका में राजीव शर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनाये। इस दौरान भाजपा नेताओं की तरह से एक विशाल फूलमाला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मंच पर मौजूद नगर निगम की भाजपा प्रत्याशी अन्नु कक्कड़, शिवालिक नगर पालिका के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा, केबिनेट मंत्री मदन कौशिक और कनखल क्षेत्रों के वार्ड प्रत्याशी सुनील अग्रवाल, भूपेंद्र कुमार, राधेकृष्ण शर्मा, शुभम मैंडोला, एकता गुप्ता, प्रशांत सैनी, नितिन माटा और पीएस गिल का परिचय जनता से कराया गया। मंच पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, अशोक त्रिपाठी, हरिद्वार नगर निगम के पूर्व मेयर मनोज गर्ग, आशुतोष शर्मा, उज्जवल पंडित, विकास तिवारी सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *