चोरी की घटना का खुलासा, तीन गिरफ्तार




नवीन चौहान, कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी घटना में शामिल दो बदमाशों और चोरी के जेवर खरीदने वाले ज्वैलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चुराये गए जेवर और अन्य सामान को भी बरामद करने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार साफिया पत्नी रियाज निवासी राणा कॉलोनी रामपुर कोतवाली गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार के द्वारा कोतवाली गंगनहर पर एक लिखित तहरीर दिनांक 25 अक्टूबर 2019 दी गई थी जिसमें उसने बताया था कि रात्रि में आवेदिका की अनुपस्थिति में अज्ञात चोरों के द्वारा घर का मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसकर 40000 नगद और घर के कीमती आभूषण चोरी कर लिए गए हैं। जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 537 /19 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत हुई। इस घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत , थाना क्षेत्र में चोरी की घटना की रोकथाम तथा तलाश माल मुलजिम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रुड़की के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, गठित टीम के द्वारा पूर्व में चोरी के संलिप्त अभियुक्तों के संबंध में जानकारी, संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई के दौरान दिनांक 31-10- 2019 की रात्रि को मुखबिर खास की सूचना पर पॉलिटेक्निक ग्राउंड सुनहरा के पास दो अभियुक्तों को उपरोक्त अभियोग से संबंधित दो सोने की अंगूठियों के साथ और घटना में प्रयुक्त लोहे के टायर लीवर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि दिनांक 25 अक्टूबर 2019 को रामपुर डांडी निवासी वाजिद उर्फ पाटी व हम दोनों ने संयुक्त रूप से रियाज अली के घर का ताला तोड़कर सामान व नकदी चुराई थी। अभियुक्त गणों की निशानदेही पर पिरान कलियर से महमूद पुर रोड स्थित खुर्रम ज्वेलर्स के मालिक मोहम्मद मुस्तकीम को मय माल गिरफ्तार किया गया बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 2,00,000 है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1 अभियुक्त मोहम्मद नासिर पुत्र मोहम्मद कुर्बान निवासी कब्रिस्तान के पीछे रामपुर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
2 अभियुक्त मोहम्मद हारून पुत्र मोहम्मद गय्यूर निवासी हकीम वाली गली कब्रिस्तान के पास रामपुर गंग नहर हरिद्वार
3 अभियुक्त मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र हाजी मोहम्मद अकबर निवासी ग्राम गंदे बड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (सुनार)
फरार अभियुक्त का नाम
वाजिद उर्फ पाटी पुत्र आबिद निवासी निकट शिवालय रामपुर डांडी कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
बरामदा माल
1 02 सोने की अंगूठी
2 एक सोने का गले का सेट
3 एक सोने की चेन कंठी वाली
4 एक जोड़ी सोने के टॉप्स
5 एक सोने की अंगूठी नग जड़े हुए
6 एक सोने का मांग टीका
7 एक जोड़ी सोने के सुई धागे
8 दो जोड़ी चांदी के पायल
9 दो जोड़ी चांदी के बिछुवे
10 एक लोहे का टायर लीवर (आला नकब)
पुलिस टीम

1 प्रभारी निरीक्षक राजेश साह कोतवाली गंगनहर
2 व. उ. नि. देवराज शर्मा
3 उप निरीक्षक नितेश शर्मा
4 का. कपिल देव
5 का. रणवीर सिंह
6 का. संजय कुमार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *