Sridev Suman University के चक्कर लगा रहे तमाम छात्रों को कुलपति ने दी राहत, मिलेगी मार्कशीट व डिग्री




नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में अध्यनरत रहे छात्र— छात्राओं को कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने बड़ी राहत दी है। कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को निर्देश जारी किए है कि किसी भी दशा में सत्र 2018 की अंकतालिका एवं उपाधि निर्गत की जाये। जिससे छात्रों को भविष्य के सुनहरे सपनों को पूरा करने का अवसर मिल पाए।
बताते चले कि विश्वविद्यालय में अध्ययन कर चुके तमाम छात्र—छात्राओं ने कुलपति डॉ पीपी ध्यानी को फोन पर अंकतालिका एवं डिग्री के सम्बन्ध में अपनी शिकायतें दर्ज की गयी थी। जिसके परिपेक्ष में डॉ पीपी ध्यानी ने परीक्षा नियंत्रक के साथ मीटिंग की और परीक्षा परिणाम की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद कुलपति ने मार्कशीट जारी करने के आदेश जारी कर दिया। उन्होंने छात्रों को बताया कि किसी छात्र को तत्काल डिग्री एवं अंकतालिका की आवश्यकता है तो छात्र आईडी प्रुफ के साथ विश्वविद्यालय को प्रस्तुत कर डिग्री एवं अंकतालिका विश्वविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ छात्र विश्वविद्यालय की बेवसाइट से डिग्री आवेदन पत्र डाउनलोड कर विश्वविद्यालय को
प्रेषित कर सकते हैं। ताकि उन्हे डिग्री डाक से प्रषित की जा सके। कुलपति डॉ पीपी ध्याानी ने लगातार छात्रों की समस्याओं के निदान हेतु सीधे छात्रों से जुडकर समस्याओं का निराकरण करवाया जा रहा है। कई
छात्रों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी कि विश्वविद्यालय ने समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। कुलपति ने बताया कि अग्रणी विश्वविद्यालय बनाने हेतु सर्वप्रथम छात्रों की समस्याओं का निदान करना अतिआवश्यक है। डॉ ध्यानी की दूरदर्शी सोच एवं कार्यो से विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड राज्य का एक अग्रणी विश्वविद्यालय बनेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *